Breaking

शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर खेल कूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ

प्रयागराज। में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर खेल कूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भाविनी वेलफेयर सोसाइटी के अंतर्गत संचालित भाविनी डे केयर सेंटर के तत्वाधान में किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कविता यादव त्रिपाठी( प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा )उत्तर प्रदेश ने मां भाविनी और मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस कार्यक्रम में कुल 50 दिव्यांगबच्चों ने प्रतिभाग किया बच्चों द्वारा प्रार्थना गीत तन हो सुंदर मन हो सुंदर प्रभु मेरा जीवन हो सुंदर और मां की वीणा से गुंजित ध्वनि मंगलम गीत गाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया संस्था की सचिव पूनम सिंह द्वारा अंग वस्त्र एवं बुके दे कर स्वागत उद्बोधन के साथ अतिथियों का स्वागत किया गया इस मौके पर श्वेता साहू,नीता भारद्वाज, स्नेह लता सिंह, मीरा सिंह भी उपस्थित रहीं lबच्चों ने इंडोर गेम मेँ नींबू चम्मच दौड़,बास्केट में बाल डालना, घरेलू सामानों की पहचान करना, म्यूजिकल चेयर, इशारों से सामानों की पहचान करना, इत्यादि खेलों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
नींबू चम्मच दौड़ में प्रथम= आरव श्रीवास्तव, द्वितीय =अमोस भटनागर, तृतीय =अनिरुद्ध श्रीवास्तव रहे
बास्केट में बाल डालना = प्रथम तेजस्वी सिंह, द्वितीय= देव कुमार, तृतीय= रुद्र प्रताप सिंह रहे.म्यूजिकल चेयर= प्रथम लायरा धुरिया, द्वितीय तेजस्वी सिंह, तृतीय मृत्युंजय पांडा रहे
सांस्कृतिक कार्यक्रम में जमाने से कहो अकेले नहीं हम हमारे संग संग चली गंगा की लहरें नृत्य प्रस्तुत किया संचित श्रीवास्तव और साहिल चौधरी ने, आज दिन है पानी पानी पैरोडी सॉन्ग पर नृत्य किया =लायरा धूरिया, मृन्मय पंडा, मृत्युंजय पंडा, आएशा मिश्रा दर्शनी विशाल रियांश यादव तेजस्वी सिंह ने
मुख्य अतिथि द्वारा प्रतिभागीबच्चों को पुरस्कार भी दिया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम को तैयार कराया संस्था की (कोऑर्डिनेटर )सुनीता मिश्रा ने, कार्यक्रम में विशेष सहयोग दिया,प्रीति श्रीवास्तव (विशेष शिक्षिका),शीलू सोनकर (विशेष शिक्षिका), सरिता पाल (विशेष शिक्षिका), कृष्णा चौधरी, डॉक्टर छविराज (फिजियोथैरेपिस्ट) ने
कार्यक्रम का संचालन एकता सिंह द्वारा किया गया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments