Breaking

शनिवार, 30 दिसंबर 2023

प्रयागराज / AAP कार्यकर्त्ता अपने सांसद संजय सिंह की रिहाई तक उपवास जारी रखेंगे : पवन तिवारी

 प्रयागराज। आप सांसद व उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह जेल से प्रत्येक शुक्रवार को उपवास करेंगे उनके साथ आम आदमी पार्टी प्रयागराज के कार्यकर्ता भी धरना स्थल पत्थर गिरजाघर सिविल लाइन प्रयागराज पर भारत माता की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण कर उपवास रखेगे l काशी प्रांत अध्यक्ष पवन तिवारी ने बताया सांसद संजय सिंह ने अपनी पत्नी से जेल में मुलाक़ात के बाद अपनी इस अपील को कार्यकर्ताओ तक पहुंचाया हैं अपने नेता की अपील के बाद कार्यकर्ता हर जिला मुख्यालय पर बड़ी संख्या में एकजुट होंगे और मोदी सरकार की बढ़ती तानाशाही और संजय सिंह जी की फर्जी गिरफ्तारी के खिलाफ भारत माता के समक्ष उपवास कर तानाशाही के खिलाफ लड़ने की शक्ति की कामना करेगें श्री तिवारी ने कहा इस उपवास के साथ ही लोगों में देश के प्रति एकता और अखंडता स्थापित करने की भी कोशिश होगी गौरतलब हैं कि पार्टी कार्यकर्ता अपने सांसद संजय सिंह की ईडी द्वारा अवैध गिरफ्तारी के विरोध में लम्बे समय से आंदोलन चला रही हैं पहले कार्यकर्ता 30 लाख घरों तक घर घर पर्चा बाँट कर लोगों को संजय सिंह की गिरफ़्तारी का सच बता चुके हैं यही नहीं पार्टी ने लोकतंत्र बचाओ रैली भी मेरठ, गाजियाबाद, प्रयागराज और मऊ सहित सभी मण्डलों में आयोजित कर चुकी हैं जिसने दिल्ली, पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री भी भाग लें चुके हैं lजिलाध्यक्ष सर्वेश यादव ने बताया की हम अपने सांसद की रिहाई तक आंदोलन जारी रखेंगे और एक दिन सरकार को इस जुल्म के आगे सर झुकाना ही होगा. सर्वेश यादव कहा की वर्ष 2024 के चुनाव में देश की जनता ने मोदी सरकार को सबक सिखाने का मन बना लिया हैं और उसे हराकर जनता इस सरकार को बदलेगी l श्री यादव ने कहा सही भारत माता की जाए तब होगी जब देश का बच्चा-बच्चा शिक्षित होगा भारत माता की जाए तब होगी जब नौजवानों के पास रोजगार होगा भारत माता की जाए तब होगी जब किसानों का उनके फसलों का उचित मूल्य मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्रम प्रकोष्ठ अंजनी मिश्रा, महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कादिर,जिला महासचिव अमन कुमार, श्रम प्रकाश प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण कुशवाहा, गणेश चौरसिया, रावेंद्र पांडेय,नीतू कनौजिया, बसंत लाल बागी, विशाल सिंह यादव, प्रशांत श्रीवास्तव, दीपक गांगुली, गोलू सोनकर, देवेंद्र कुमार, हरेंद्र प्रताप ठाकुर, पवन कुमार सिंह,अमित मधुकर,मनोज निषाद, कप्तान पटेल, रविंद्र श्रीवास्तव, अजय निषाद,सौरभ सिंह, शशि चंद्र, अर्पित साहू, सुमित गुप्ता, आदि सैकड़ो साथी उपस्थित रहे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments