अयोध्या। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह यानी 22 जनवरी के दिन भगवान श्रीराम पीले रंगे के वस्त्र धारण करेंगे। रामलला के प्रमोदवन के रहने वाले शंकर लाल वस्त्र तैयार कर रहे हैं। उनका परिवार तीन पीढ़ियों से रामलला के लिए वस्त्र सिलता आ रहा है।श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से रामलला, भाइयों और हनुमान जी के लिए वस्त्र तैयार कराया जा रहा ह शंकर लाल के अनुसार, उनका परिवार वर्ष 1985 से रामलला के लिए वस्त्र सिलता आ रहा है। उस समय मंदिर के पुजारी लालदास के माध्यम से शंकर लाल के पिता बाबू लाल ने दो मशीनें ली थीं। परिसर के पास ही उनके पिता और बड़े भाई भगवत प्रसाद वस्त्र सिलने का काम करते थे। साल 1992 तक यह सिलसिला अनवरत रूप से चलता रहा। बाबरी विध्वंस के बाद दुकान वहां से हटाकर प्रमोदवन में खोली। ढांच गिरा तो भगवान श्रीराम टेंट में विराजमान हो गए। उस समय भी शंकर लाल के पिता भगवान श्रीराम के लिए कपड़ा सिलने का काम करते थे। साल 1994 में पिता के देहांत के बाद शंकर लाल के भाई भगवत प्रसाद सिलाई के काम में जुट गए. शंकर लाल के मुताबिक, रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के लिए बन रही 51 इंच की मूर्ति के लिए कपड़ा तैयार करने को ट्रस्ट ने बड़े भाई को बुलाया था। अस्थायी मंदिर में विराजमान और रामलला की नयी मूर्ति के लिए वस्त्र तैयार कर रहे हैं। सोमवार के दिन रामलला को सफेद वस्त्र धारण कराया जाता है। प्राण प्रतिष्ठा सोमवार को होगी। इसलिए शुभ काज के अवसर पर पीतांबरी ओढ़ने का विधान है। इसलिए उस दिन रामलला के लिए पीले वस्त्र तैयार किए जा रहे हैं।जानकारी के अनुसार, रामलला को दिन के अनुसार वस्त्र धारण कराया जाता है। सोमवार को सफेद वस्त्र, मंगवालर को लाल, बुधवार को हरा और गुरुवार को पीला वस्त्र धारण कराया जाता है। शुक्रवार को क्रीम कलर और शनिवार को नीले रंग का वस्त्र धारण कराया जाता है।
मंगलवार, 26 दिसंबर 2023
Home
/
राष्ट्रीय
/
अयोध्या / 22 जनवरी को पीले रंग का वस्त्र पहनेंगे रामलला, इस परिवार का सिला वस्त्र ही पहनते हैं भगवान
अयोध्या / 22 जनवरी को पीले रंग का वस्त्र पहनेंगे रामलला, इस परिवार का सिला वस्त्र ही पहनते हैं भगवान
Tags
# राष्ट्रीय

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
राष्ट्रीय
Tags:
राष्ट्रीय
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments