Breaking

मंगलवार, 19 दिसंबर 2023

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 : प्रभारी डीएम खीरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई राजनीतिक दलों की बैठक

लखीमपुर खीरी 19 दिसंबर। अहर्ता तिथि 01 जनवरी 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में दावे एवं आपत्तियों के निस्तारण अवधि में मंगलवार को प्रभारी डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज राजनैतिक दलों की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम अनिल कुमार सिंह ने उपस्थित राजनैतिक दलों पुनरीक्षण के दौरान प्राप्त दावे एवं आपत्तियों की संख्या और निस्तारण की स्थिति के संबंध अवगत कराया। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के दौरान अबतक पूरे जिले में 79056 फॉर्म छह, 29569 फार्म सात, 15164 फार्म 08 सहित कुल एक लाख 23 हजार 789 फार्म प्रोसेस हुए हैं। पुनरीक्षण अभियान में सभी राजनीतिक दलों की भूमिका को रेखांकित करते हुए डीएम ने कहा कि अबतक मिलने वाले सहयोग को आगे भी बनाए रखने के लिए अनुरोध किया।

उन्होंने अनुरोध किया कि निर्वाचन के पूर्व तक सभी निर्वाचक नामावली में नाम देखते रहे। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 05 जनवरी को किया जायेगा। उक्त सूची प्राप्त करते हुए सभी सम्मानितजनो के नाम भी अनिवार्य रूप से चेक कर ले। यदि जिन राजनीतिक दल ने अब तक बूथ लेवल एजेंटों की नियुक्ति नहीं की है और अभी भी कर लें। उन्होंने निर्देश दिए की सभी बीएलओ बूथ का नजरी नक्शा अवश्य बना ले। उन्होंने कहा कि अभी भी कोई नाम छूट गया है जो अहर्य है, वह नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़ेगा।

उक्त बैठक में एसडीएम धौरहरा धीरेंद्र सिंह, तहसीलदार सुशील प्रताप सिंह भीमसेन, आरती यादव, नीलम तिवारी, सुखवीर सिंह, नायब तहसीलदार अखिलेश मौर्या, राजनीतिक दलों से भाजपा, सपा, कांग्रेस, सीपीआई, अपना दल के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

*विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 के दौरान अबतक प्राप्त दावे आपत्तियों एक नजर ......*
137 पलिया : 
फॉर्म 6 : 10472
फार्म 7 : 4108
फार्म 8 : 1428
========
138 निघासन
फार्म 6 : 12205
फार्म 7 : 2579
फार्म 8 : 1778
========
139 गोला
फार्म 6 : 9297
फार्म 7 : 5513
फार्म 8 : 1672
========
140 श्रीनगर
फार्म 6 : 9398
फार्म 7 : 3059
फार्म 8 : 2032
========
141 धौरहरा
फार्म 6 : 12908
फार्म 7 : 4829
फार्म 8 : 3579
=========
142 लखीमपुर
फार्म 6 : 9898
फार्म 7 : 3320
फार्म 8 : 1539
=========
143 कस्ता
फार्म 6 : 7418
फार्म 7 : 2322
फार्म 8 : 898
========
144 मोहम्मदी
फार्म 6 : 7460
फार्म 7 : 3839
फार्म 8 : 2238
=========

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments