Breaking

गुरुवार, 7 दिसंबर 2023

प्रभारी मंत्री ने माघ मेला-2024 के कार्यों एवं महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत कराये जा रहे स्थायी कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए

● प्रभारी मंत्री  ने माघ मेला-2024 के कार्यों एवं महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत कराये जा रहे स्थायी कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए

 
प्रयागराज। मंत्री, जल शक्ति विभाग (सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि विकास, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग) स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को सर्किट हाउस के सभागार में माघ मेला-2024 एवं महाकुम्भ-2025 की तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मंत्री ने आगामी माघ मेले के आयोजन के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा करते हुए उन्होंने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को उनके विभाग से सम्बंधित कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने माघ मेला-2024 को सकुशल, सुरक्षित एवं दिव्य रूप से आयोजित कराये जाने के निर्देश दिए है। कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाये। मेला क्षेत्र में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां समय से सुनिश्चित कर ली जाये। मा0 मंत्री जी ने बैठक में पीडब्लूडी, विद्युत, स्वास्थ्य, सिंचाई, जल निगम, नगर निगम, मेला प्राधिकरण सहित अन्य सभी सम्बंधित विभागों के द्वारा माघ मेला मे कराये जाने वाले कार्यों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।माघ मेलाधिकारी श्री दयानन्द प्रसाद ने माघ मेला-2024 के सकुशल आयोजन हेतु की जा रही तैयारियों के बारे में मा0 मंत्री जी को विभागवार कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि माघ मेला 2024 के आयोजन हेतु कराये जा रहे सभी विभागों के कार्य 25 दिसम्बर तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करा लिए जायंेगे। माघ मेलाधिकारी ने बताया कि इस बार माघ मेले में कई नए कार्य कराये जाने के प्रस्ताव है, जिसमें बिजली विभाग द्वारा प्रमुख स्थानों पर सोलर हाइब्रिड लाइट लगायी जायेगी। कैम्पों में एमसीसीबी पैनल व डीसी वायरिंग का प्रयोग किया जायेगा, जिससे आग लगने की घटनाओं पर शत-प्रतिशत रोक लग सके। इसी प्रकार जल निगम के द्वारा माघ मेले में शुद्ध पेयजल के लिए इस बार महत्वपूर्ण व भीड़-भाड़ वाले मेला क्षेत्रों में 10 वाॅटर एटीएम लगाये जायेंगे। इस बार पाण्टुन पुलों पर सोलर लाइट लगायी जायेगी। सिंचाई विभाग द्वारा कटान रोकने के लिए नई तकनीक जिओ ट्यूब कटर का इस्तेमाल किया जायेगा। माघ मेलाधिकारी ने बताया कि इस बार वर्ष पर्यन्त मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने का प्रस्ताव है। बैठक में पुलिस अधीक्षक मेला के द्वारा मेला को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु सुरक्षा की चाक-चैबंद व्यवस्था बनाये जाने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां समय से सुनिश्चित कर लिए जाने के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस के साथ-साथ जल पुलिस एवं एसडीआरएफ व अन्य सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। मेले में डीप वाटर वैरिकेटिंग, पार्किंग, पब्लिक एडेªेस सिस्टम, खोया-पाया केन्द्र सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित करा ली जायेगी।प्रभारी मंत्री जी ने कहा कि माघ मेला 2024 का आयोजन प्लास्टिम मुक्त हो, इसके लिए आने वाले श्रद्धालुओं एवं साधु-संतो को भी जागरूक करें। उन्होंने मेला क्षेत्र में साइनेज को सही स्थान पर लगाये जाने के लिए कहा है, जिससे कि मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं को इधर-उधर भटकना न पड़े। उन्होंने बारिश के दृष्टिगत मेला क्षेत्र में पानी निकासी की उत्तम व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है, जिससे कि पूरे मेला क्षेत्र में कहीं पर भी दलदल या जल-जमाव की स्थिति न होने पाये।मंत्री जी ने माघ मेला क्षेत्र में कल्पवास करने वाले श्रद्धालुओं को अपने कैम्प से ज्यादा दूर स्नान के लिए घाटों पर न जाना पड़े, इसके लिए अधिकतम घाट बनाये जाने के लिए कहा है। मंत्री जी ने माघ मेला क्षेत्र में साफ-सफाई की उत्तम व्यवस्था सुनिश्चित रखने के दिए निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि माघ मेला-2024 के आयोजन को महाकुम्भ-2025 की तैयारियों के रिहर्सल के रूप में ले।बैठक में महाकुम्भ-2025 की तैयारियों की समीक्षा करते हुए मंत्री जी ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत स्वीकृत कार्यों को प्रत्येक दशा में निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत गुणवत्तापूर्ण ढंग से अनिवार्य रूप से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने महाकुम्भ-2025 के पूर्व शेष बचे हुए अनटैप्ड नालों को अनिवार्य रूप से टैप्ड कराये जाने के निर्देश दिए है। मंत्री जी ने कहा कि जिन विभागों का अभी तक निविदा से सम्बंधित कार्य शेष है, उसे जल्द से जल्द पूरा कराकर कार्य को शुरू कराते हुए समय से पूर्ण करायें। मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत एवं जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल ने मंत्री जी को आश्वस्त करते हुए कहा कि माघ मेला 2024 के कार्यों एवं महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत कराये जा रहे स्थायी कार्यों को समय से पूर्ण कराते हुए माघ मेला-2024 एवं महाकुम्भ-2025 को सकुशल, स्वच्छ, सुरक्षित तथा दिव्य एवं भव्य रूप से आयोजित कराया जायेगा।
इस अवसर पर महापौर श्री उमेशचन्द्र गणेश केसरवानी, जिला पंचायत अध्यक्ष डाॅ वी के सिंह,  विधायक फाफामऊ श्री गुरू प्रसाद मौर्या, विधायक शहर उत्तरी श्री हर्षवर्धन वाजपेयी,विधान परिषद सदस्य श्री के पी श्रीवास्तव सहित अन्य  जनप्रतिनिधिगणों के अलावा एडीजी जोन श्री भानु भाष्कर, मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत, पुलिस कमिश्नर श्री रमित शर्मा, आईजी श्री चन्द्र प्रकाश, जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल, नगर आयुक्त श्री चन्द्र मोहन गर्ग, पुलिस अधीक्षक मेला राजीव नारायण मिश्रा सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments