बेंगलुरु पुलिस ने नए साल से पहले 15 दिनों के लिए मॉल ऑफ एशिया में सार्वजनिक प्रवेश बंद कर दिया है. 31 दिसंबर सुबह 10 बजे से 15 जनवरी रात 12 बजे तक के लिए ये निर्देश जारी किए गए हैं. मॉल ऑफ एशिया उत्तरी बेंगलुरु में बेल्लारी रोड पर है.बेंगलुरु आयुक्त बी दयानंद के आदेश में कहा गया है कि, 31 दिसंबर 2023 से सुबह 10 बजे से 15 जनवरी 2023 की रात्रि 11:59 के बीच के समय में बेंगलुरु में फीनिक्स मॉल ऑफ एशिया, बेल्लारी रोड, बयातारायणपुरा हल्ली, यालाहंका होबली में सार्वजनिक पहुंच प्रतिबंधित की जाती है. सार्वजनिक शांति में परेशानी और अशांति को रोकने और बड़े पैमाने पर यातायात और जनता के लिए सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए ये फैसला गया है.प्रो कन्नड़ ऑर्ग ने पहले मॉल ऑफ एशिया में तोड़फोड़ की थी और साइनेज तोड़ दिए थे. घटना के बाद पुलिस ने मॉल के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी थी. बेंगलुरु पुलिस विभाग ने 31 दिसंबर को सुबह 10 बजे से 15 जनवरी 2024 को रात 11:59 बजे तक फीनिक्स मॉल ऑफ एशिया में सार्वजनिक पहुंच को प्रतिबंधित करने के लिए आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 144(1) और धारा 144(2) को लागू किया है. धारा 144 का कारण यातायात अवरोधों से बचना, और सार्वजनिक अशांति और झुंझलाहट को रोकना है
रविवार, 31 दिसंबर 2023
बेंगलुरु / मॉल को पुलिस ने कराया बंद, 15 जनवरी तक नहीं खुलेगी

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
प्रदेश
Tags:
प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments