लखीमपुर। कल दिनांक 28 नवंबर 2023 को गौ सेवा केंद्र पर उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में बीते 17 दिनों से फंसे मजदूरों को सकुशल बाहर निकलने हेतु हवन किया गया साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ करके उन्हें इस विषम परिस्थिति से सामना करने हेतु मानसिक व शारीरिक बल प्रदान करने प्रार्थना की गई।
टनल में फंसे 41 मजदूरों की सकुशल वापसी हेतु प्रयास गौशाला के संचालक डॉ0 रामेश्वर माहेश्वरी एवं रेड क्रॉस सोसाइटी की जिला सचिव आरती श्रीवास्तव के आमंत्रण पर सामाजिक सरोकारों से जुड़े शहर के कई लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर डॉ0 रामेश्वर माहेश्वरी, आरती श्रीवास्तव, अधिवक्ता राहुल तिवारी, प्रान्त संयोजक हिंदू जागरण मंच, देव जुनेजा, रेडक्रॉस आजीवन सदस्य एड0 अनुराग सक्सेना , हिंदू जागरण मंच के जिला प्रचार प्रसार प्रमुख जसवंत राज, गौ सेवक परिवार के उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, अंकित, शुभम आदि लोगों ने ईश्वर से सभी की सकुशल जल्द से जल्द बाहर निकलने की प्रार्थना की। उक्त जानकारी देव जुनेजा
सह जिलासंयोजक ( हिन्दू जागरण मंच ), अध्यक्ष ( गौसेवक परिवार लखीमपुर ), देव स्पोकन क्लासेज, team_tiger_up31 ने एक विज्ञप्ति में दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments