Breaking

बुधवार, 29 नवंबर 2023

राष्ट्रीय राजधानी में महाप्रभु जी योगवीर सम्मान से विभूषित हुए योग शिक्षक/शिक्षिकाएं

● ABYOGASMSM एवं SYAAT के संयुक्त तत्वावधान में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ सम्मान समारोह

दिल्ली। योगाभ्यास के विकास एवं योग शिक्षकों के हितों के रक्षार्थ अनवरत प्रयासरत अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ ने योग शिक्षक / शिक्षिकाओं को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित करने की परिपाटी को आगे बढ़ाते हुए श्री योग आश्रम ट्रस्ट के सक्रिय सहयोग से महाप्रभु जी योगवीर सम्मान समारोह 2023 सफलतापूर्वक संपन्न किया। ABYOGASMSM एवं SYAAT के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय राजधानी के तिलक नगर ब्लॉक 8 स्थित योगेश्वर देवीदयाल महामंदिर में संपन्न हुए इस सम्मान समारोह में राष्ट्रीय स्तर पर योग शिक्षक/शिक्षिकाओं को महाप्रभु जी योगवीर सम्मान से सम्मानित कर ऊर्जित किया गया।
इस अवसर पर राजश्री देवमूर्ति आचार्य पवन दत्त मिश्रा महाराज,  ABYOGASMSM के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगगुरु मंगेश त्रिवेदी, SYAAT के प्रधान योगाचार्य अमित देव, भाजपा नेता ओ पी बब्बर,
INO के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंनत बिरादर, वरिष्ठ पत्रकार आयुष मिश्रा, आर्यकन्या महिला महाविद्यालय लखीमपुर की प्राचार्या सुरचना त्रिवेदी, सुलस्य योग केंद्र के संस्थापक प्रणव सुलक्ष्य त्रिवेदी, योगा लवर्स ट्रस्ट के संस्थापक सुनील सिंह, सेलिब्रिटी योग शिक्षक सुजाता सिंह, मॉडल एवं एक्टर सियार हे,  लेखिका नीलिमा ठाकुर, डिजायर ग्रुप के सीईओ संजीव वर्मा, आहार विशेषज्ञ योगिनी मीनाक्षी, योग विशेषज्ञ वर्षा गौतम, योग शिक्षक सौरभ तिवारी, अंकुर तिवारी, डॉ0 जसवीर शास्त्री, आशीष अवस्थी राष्ट्रीय महासचिव, हेमंत आदि विशिष्ट रूप से उपस्थित रहे।

योगा विकास एवं योग शिक्षकों के अधिकारों के लिए सतत प्रयासरत है ABYOGASMSM : योगगुरु मंगेश त्रिवेदी

दिल्ली। राष्ट्रीय अध्यक्ष योगगुरु श्री त्रिवेदी ने बताया कि योगा विकास एवं योग शिक्षकों के अधिकारों के लिए सतत प्रयासरत अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ योगा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे एवं महासंघ के प्रयासों को संबल दे रहे उत्कृष्ट योग शिक्षक एवं योग शिक्षिकाओं प्रति वर्ष योग वीर/ योग वीरांगना सम्मान से विभूषित कर उन्हें उत्साहित व ऊर्जित करता है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए इस बार महासंघ ने विक्रम संवत 2080 की कार्तिक पूर्णिमा के सुअवसर पर योगाभ्यास के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य कर रही संस्था SYAAT के सक्रिय सहयोग से योग शिक्षक व योग शिक्षिकाओं को सम्मानित करने की योजना बनाई गयी थी जिसको सफलतापूर्वक कार्यान्वित करते हुए योग शिक्षकों को राष्ट्रीय स्तर महाप्रभुजी योगवीर सम्मान से विभूषित किया गया। उन्होंने कहा कि सम्मान सदैव ऊर्जित करता है, इस समारोह में योग शिक्षकों एवं योग प्रेमियों में गजब का उत्साह देखने को मिला।

पार्टनर बन कर समाचार सेवाओं ने किया व्यापक प्रसार

दिल्ली। बताते चलें महाप्रभु जी योगवीर सम्मान समारोह 2023 को भव्यता प्रदान करने के लिए बीते पखवाड़े SYAAT के प्रधान योगाचार्य स्वामी अमित देव के साथ मिलकर ABYOASMSM ने व्यापक रणनीति बना ली गयी थी। ABYOGASMSM एवं SYAAT के पदाधिकारियों द्वारा एक आवश्यक तैयारी बैठक में तैयार विस्तृत कार्ययोजना के अंतर्गत अलग अलग टीमों को दायित्व दे दिया गया था। जिसे उन टीमो ने अमलीजामा पहनाते हुए तैयारियों को लगभग अंतिम रूप देते हुए समारोह को भव्यता व दिव्यता प्रदान की गई। समारोह में दैनिक जनजागरण न्यूज ( डिजिटल), यूपी 18 न्यूज, दिव्य दिल्ली - डीडी, न्यूज वन, कल्कि न्यूज, आरएएस आदि प्रतिष्ठित समाचार सेवाओं ने न्यूज पार्टनर की भूमिका निभाते हुए व्यापक प्रचार प्रसार किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments