मथुरा । राज्य कर विभाग ने टैक्स चोरी कर ले जाई जा रही एक कंटेनर प्रतिबंधित विदेशी सिगरेट पकड़ी है। इसे आग में जलाकर नष्ट किया जाएगा। फिलहाल सिगरेट मथुरा के थाना हाइवे पुलिस की सुपुर्दगी में है। कर विभाग आवश्यक कार्रवाई पूरी करने में जुटा हुआ है। करीब एक माह पूर्व दिल्ली से कंटेनर में भरकर बेंगलुरू जा रही विदेशी ब्रांड की सिगरेट राज्य कर विभाग के सचल दल प्रथम ने दिल्ली-आगरा हाईवे के कोसीकलां क्षेत्र में पकड़ी है।
कंटेनर सवार चालक, क्लीनर कोई उन्हें ई-वे बिल नहीं दिखा सके। जांच में राज्य कर विभाग ने पता लगाया कि इसे कस्टम से छिपाकर भारत लाया गया है। उसे बेंगलुरू में खपाने की योजना थी। सचल दल ने सिगरेट भरे कंटेनर को थाना हाईवे की सुपुर्दगी में दिया है। पकड़ी गई सिगरेट को अब आग में खाक करने की तैयारी है। वहीं कंटेनर को भी नीलाम कर जुर्माने एवं टैक्स की राशि वसूली जाएगी।
भारत में प्रतिबंधित सिगरेट बिक्री कंटेनर में इंडोनेशिया देश की विदेशी ब्रांड एसेलाइट एवं ब्लैक डिजेरम ब्रांड की सिगरेट भरी हैं। इसकी कीमत करोड़ों रुपये आंकी गई है। भारत देश में इन दोनों ही ब्रांड की सिगरेट बिक्री के लिए प्रतिबंधित है। पांच लाख जुर्माना किया जमा कंटेनर संचालक ट्रांसपोटर्स कंपनी ने फौरी तौर पर राज्य कर विभाग को पांच लाख रुपये का जुर्माना भी जमा कर दिया है, लेकिन ट्रांसपोर्टस सिगरेट को भेजने वाले अज्ञात व्यापारी की जानकारी नहीं दे पा रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments