भोपाल। विधानसभा चुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है, मतदान शुरू होने से पहले ही इंदौर के राऊ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता भिड़ गए. हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागे पड़े. थाने के बाहर भी जमकर बवाल हुआ है.बता दें कि राऊ विधानसभा सीट से कांग्रेस के किसान नेता कहे जाने वाले और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी प्रत्याशी हैं तो वहीं बीजेपी से मधु वर्मा उनके खिलाफ मैदान में हैं. दरअसल वोटिंग शुरू होने से कुछ घंटे पहले मतदाताओं को चुनावी प्रलोभन देने और मतदान अपने पक्ष में करने के लिए एक पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा मतदाताओं को कुछ सामग्री बांटी जा रही थी. इसी को लेकर विवाद हो गया.विवाद के दौरान दोनों पार्टी के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए और मारपीट करने लगे. वहीं मारपीट के दौरान दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें आई हैं. इसके बाद दोनों पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं और नेताओं ने क्षेत्र के थाने का घेराव कर जमकर हंगामा किया. पुलिस के समझाने के बाद भी जब दोनों पक्ष नहीं माने और हंगामा करने लगे तो भीड़ को तीतर- बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए. वहीं भवर कुआं थाना क्षेत्र की पुलिस इस पूरे मामले में दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद जांच कर कानूनी कार्रवाई करने का दावा कर रही है.
शुक्रवार, 17 नवंबर 2023
एमपी / कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता भिड़े, मतदाताओं को सामग्री बांटने पर हुआ विवाद

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
प्रदेश
Tags:
प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments