भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां बहुमंजिल इमारत से नीचे नीचे गिरकर एक युवती दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार यह घटना शहर के रिवेरा हाइट्स की है।जहां युवती अचानक 9वीं मंजिल से गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतिका AD.DCP शालिनी दीक्षित और ASP संदीप दीक्षित की बेटी है। इस घटना के बाद घर में मातम पसरा हुआ है। बताया जा रहा है कि वह अपने परिवार के साथ रिवेरा हाइट्स में रहती थी। फिलहाल, पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुट गई है। बता दें कि एडिशनल एसपी संदीप दीक्षित भोपाल ट्रैफिक में एडिशनल डीसीपी रहे हैं। वहीं शालिनी दीक्षित जोन 3 का प्रभार संभाल रहीं हैं।
शुक्रवार, 17 नवंबर 2023
भोपाल / पुलिस अधिकारी की बेटी 9वीं मंजिल से कूदी, मौत

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
प्रदेश
Tags:
प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments