प्रयागराज। एक्यूप्रेशर संस्थान के राष्ट्रीय सम्मेलन के दूसरे दिन प्रयागराज के मंडलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत मुख्य अतिथि एवं अपर आयुक्त श्री पुष्पराज सिंह आज कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रुप में मौजूद थे। आज के प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि ने राष्ट्रीय स्तर पर इस विधा के प्रचार-प्रसार एवं उन्नयन (शोध) में उत्कृष्ट योगदान देने वाले चयनित विशेषज्ञों एवं उपचारकों को भी सम्मानित किया। जिनमें प्रमुख है राम कुमार शर्मा, प्रभात वर्मा, आलोक कमलिया, विशाल जायसवाल, अनिल शुक्ला, अनिल सिंह, नैना सिंह, सुनील मिश्रा, अभय त्रिपाठी, राजेश वर्मा और अमिता ठाकुर (यू.एस.) आदि हैं।प्रथम सत्र में आज कुछ विशेष शोध पत्र प्रस्तुत किए गए, जिनमें मुख्य हैं.आत्महत्या श्याम सुंदर शराफ, फेस डायग्नोसिस आलोक कमलिया, चाइनीज एक्यूप्रेशर की विशेषता-कृष्णमूर्ति लक्ष्मण, हाइपोथर्मिया- डॉ आर पी अग्रवाल।सम्मेलन के दूसरे सत्र में इलाहाबाद के उच्च न्यायालय के माननीय न्यायमूर्ति रोहित रंजन द्वारा संस्थान द्वारा शोध के परिणामों को समाहित करते हुए लिखी गयी पुस्तक केस मैनुवल 11 व कैस मैनुवल 12 का विमोचन किया गया इस अवसर पर उन्होंने संस्थान के कर्मठ साथियों को पुरस्कृत भी किया। कार्यक्रम के दूसरे दिन समपान के अवसर तक राष्ट्रीय समन्वयक एस.के. गोयल अध्यक्ष जे.पी. अग्रवाल, एम.के. मिड्डा, मुख्य समन्वयक ए.के. दिवेदी, ए.पी. सिंह, एम.एम. कूल, एस.पी. केसरवानी, अर्चना त्रिवेदी, रमोला मदनानी, (दिल्ली) सहित ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से लगभग 1200 लोग शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन मुख्य समन्वयक ए.के. दिवेदी और उर्वशी उपाध्याय ने किया। ज्ञात हो कि कल सम्मेलन का तीसरा दिन होगा इसके साथ ही सुपर एडवांस प्रशिक्षण शुरु हो जायेगा। पहले सत्र में नरेन्द्र सिंह गौड़ (भू.पू.मं) मुख्य अतिथि, राजेन्द्र मिश्र, महानगर अध्यक्ष भाजपा विशिष्ठ अतिथि एवं दितीय सत्र में मुख्य अतिथि के रुप में अरविन्द चौहान, (प्रयागराज विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष) मौजूद रहेगे.
शनिवार, 25 नवंबर 2023
हमारे वेदों में मौजूद एक्यूप्रेशर विज्ञान का मर्म - विजय विश्वास पंत

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments