आगरा: ”मेरे लिए प्रदर्शनी मत लगाओ. मत करो. मत करो. मेरे प्यारे बेटे को बुला दो. मेरे दुनिया खत्म हो गई. मेरा सबकुछ खत्म हो गया. मेरे बेटू शुभम आ जा…” बुरी तरह रोती बिलखती शहीद शुभम की मां के ये शब्द किसी के कलेजे को चीरकर रख देंगे. उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के सामने दहाड़े मार-मारकर रोती मां को देख हर कोई ठहर-सा गया.आंखों में आंसू, करुण क्रंदन, गमगीम माहौल के बीच उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के आगरा स्थित घर पहुंचे हुए थे. मिनिस्टर ने शहीद के माता-पिता के हाथ में सूबे की सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ की तरफ से 50 लाख रुपए का चेक दिया.
गमगीन माहौल में डूबे घर के दरवाजे पर शहीद की बुजुर्ग मां को कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के हाथों चेक दिलवाया गया. इस दौरान मंत्री जी के साथ फोटो क्लिक करने वाले भी पहुंचे थे. यह देख शहीद शुभम गुप्ता की मां बुरी तरह बिलख पड़ीं. कहने लगीं कि यह प्रदर्शनी मत लगाओ. बेटे की शहादत से लगभग टूट-सी चुकी मां होश भी खो चुकी थी और बार बार कह रही थी कि बेटे को बुलाकर लाओ. यह सुनकर सब के सब निशब्द थे. साथ ही पास खड़े घर के लोगों ने रुदन-क्रंदन करती शहीद शुभम की मांग को जैसे-तैसे पास संभाला.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments