Breaking

शनिवार, 11 नवंबर 2023

बलियां में दीपावली की पूर्व संध्या पर प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर की अनोखी पहल

बलिया‌। जिले में प्राथमिक विद्यालय तो बहुत किन्तु एक विद्यालय ऐसा है जो अपनी कर्तव्यनिष्ठा और शिक्षा की नये आयाम के बूते ज़िला स्तर से लगायत शासन तक सम्मानित होकर बलिया की नाम रोशन कर रहीं शिक्षिका अंजली तोमर के छात्र भी काफी हुनर मंद होते जा रहे हैं।जिनकी प्रशंस अभिभावकों में खूब हो रही है। जिले की शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर पर दीपावली का अवकाश होने से पूर्व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी बच्चों ने अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाते हुए रंगोली बनाई। एआरपी रवि कुमार यादव ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्रों की सराहना की। सहायक अध्यापिका अंजली तोमर की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में सफल बच्चों को प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार यादव ने सम्मानित भी किया।इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments