Breaking

शनिवार, 11 नवंबर 2023

चित्रकूट / दीपावली डबल खुशियों वाली उज्ज्वला योजना के अंतर्गत प्रतीकात्मक चेक वितरित

चित्रकूट। भगवान  रामचंद्र की तपोभूमि है  कहा की प्रधानमंत्री और  मुख्यमंत्री द्वारा भव्य रूप से दीपोत्सव कार्यक्रम कराया जा रहा है उन्होंने कहा कि एक करोड़ 27 लाख 836 लोगों के खाते में कनेक्शन धारकों को एक गैस सिलेंडर दीपावली व होली में फ्री देना निश्चित किया गया है कहा कि मैं  प्रधानमंत्री  और  मुख्यमंत्री  को बधाई देता हूं कि इस योजना का लाभ सबको मिल रहा है उन्होंने कहा कि एक समय था जब कूपन के माध्यम से गैस सिलेंडर मिलता था आज  प्रधानमंत्री ने मुफ्त में देने का कार्य किया है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा घर-घर में बहुत जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई है उन्होंने कहा कि सभी बहने कुरीतियों से दूर रहकर  बचत कर आगे बढ़ सकती हैं सूपा बजाकर हम दरिद्रता को दूर नहीं कर सकते।कहा की प्रधानमंत्री द्वारा स्वयं सहायता समूह को रोजगार की तरफ जोड़कर अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए छोटे-छोटे उद्योग लगाकर सहयोग किए हैं  उन्होंने कहा कि  प्रधानमंत्री जी का मकसद है कि गरीबी हटाकर भारत को पूर्व की तरह सोने की चिड़िया बनाएं उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल की सोच को लेकर आगे बढ़ रहे हैं उन्होंने यह भी कहा कि पंडित दीनदयाल का सपना था की अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को लाभ मिले कहा किसानों को किसान सम्मान निधि के साथ ₹6000 देने का कार्य किया है जिससे कि अपने खेतों की जुताई बुवाई समय से कर सके  गरीबों का भला करने के लिए और अपने पैरों पर खड़ा हो । कहा कि सभी बहने सूपा बजा कर  हम लोग दरिद्रता को दूर नहीं कर सकते छोटी-छोटी खर्च को हम बचा कर लक्ष्मी को एकत्र कर सकते हैं जो बड़े लोग होते हैं  एक-एक पैसे का हिसाब रखते हैं  कुछ लोग छोटे होते हैं ₹200 कमाते हैं और शाम तक खर्च कर जाते हैं जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए। बच्चों के भविष्य के लिए बचा के रखें व शिक्षा ग्रहण कराएं उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा वे दूध है जो पियेगा दहाड़ेगा नहीं पढ़ेगा तो वह बिल्ली की तरह रहेगा उन्होंने कहा कि  प्रधानमंत्री  ने जनधन खाता खोला है यह आपके बचत के लिए होगा उन्होंने कहा कि इन सभी बातों को अपने जीवन में उतारें तो आगे बढ़ सकते हैं उन्होंने कहा किसान सम्मान निधि, वृद्धा पेंशन आदि का बचत करें तो हम विकास कर सकें  कहा कि महिला बचत करें तो लक्ष्मी का वास होगा सूपा बजाने से उन्नति नहीं होगी महिलाएं स्वावलंबी बने। उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय दीपावली महोत्सव का आयोजन प्रारंभ हो गया है सभी को धनतेरस व दीपावली की बधाई दिए।जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि  प्रधानमंत्री ने उजाला योजना की शुरुआत जब किये एक अफवाह फैलाया गया कि बाद में इसकी वसूली होगी जबकि ऐसा नहीं था। उन्होंने कहा कि जनपद में पहले उन गांवों को चुना गया जहां जंगल की लड़कियों को काटकर खाना बनाया जाता था कहा कि उज्ज्वला योजना का कनेक्शन सभी  फ्री में दिया गया है कहा कि एक करोड़ 27 लाख 836 हजार कनेक्शन दिया गया है उन्होंने यह भी कहा कि आप लोग लकड़ी लेकर जलाएंगे तो इससे ज्यादा खर्च होगा जबकि इसमें खर्च 957 रुपए का होगा हम सभी को  प्रधानमंत्री  का आभार व्यक्त करना चाहिए की सभी को कनेक्शन दिए उन्होंने धनतेरस व दीपावली पर सभी लोगों को बधाई दिए ।भाजपा जिलाध्यक्ष लव कुश चतुर्वेदी ने कहा कि  प्रधानमंत्री  व मुख्यमंत्री  द्वारा डबल इंजन के सरकार ने डबल खुशियां देने व मुक्त में उज्ज्वला योजना देने के लिए मै अभिनंदन करता हूं उन्होंने कहा कि सरकार का साथ मिल रहा है सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के साथ  प्रधानमंत्री  ने कहा था कि यह सरकार गरीबों को समर्पित सरकार है। सभी को  फ्री में शौचालय उज्ज्वला योजना के अंतर्गत कनेक्शन वितरण किया है उन्होंने दीपावली के अवसर पर सभी को बधाई दी। सभा का संचालन इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब के अध्यक्ष केशव शिवहरे ने किया साथ ही सभी लाभार्थियों को उनके द्वारा एक लीटर का रियल जूस भी वितरित किया गया। इस अवसर पर डीलर उज्जवला योजना मोहम्मद गुफरान, आदि व लाभार्थी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments