● डीएम के साथ हक की बात : छह नवंबर को दोपहर 01-02 के बीच दिए नंबरों पर करें फोन, डीएम से करें सीधी बातचीत
लखीमपुर खीरी 05 नवंबर। मिशन शक्ति अभियान (फेज-चार) के तहत सोमवार को महिलाएं और बालिकाएं जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह से सीधे तौर पर 'हक़ की बात' करेंगी। इसके लिए 06 नवंबर को दोपहर 01 बजे से 02 बजे के बीच पारस्परिक संवाद का आयोजन किया जाएगा, जिसमें महिलायें और बच्चे स्थानीय समस्याओं के साथ ही यौन शोषण, घरेलू हिंसा, दहेज़, आर्थिक समस्याओं, शिक्षा तक पहुंच की उपलब्धता की समस्या आदि पर जिलाधिकारी से बात करेंगी। उक्त आशय की जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार निगम ने दी।
उन्होंने बताया कि डीएम डेडीकेटेड फोन लाइन
05872-252822/05872-252838 के जरिए 06 नवंबर को दोपहर 01 बजे से 02 बजे तक महिलाओं व बालिकाओं से संरक्षण, सुरक्षा तंत्र, सुझावों, सहायता हेतु बात करेंगें। कोई भी महिला व बालिका संरक्षण सुरक्षा तंत्र सुझाव सहायता के लिए उक्त नंबर पर अपनी बात कर सकती हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments