पट्टी सदहा स्थित पौराणिक शिव धाम बाबा विशंभर नाथ मंदिर का इस समय नवनिर्माण कार्य चल रहा है। शनिवार को मंदिर के नींव पूजन व शिलान्यास पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में आचार्य शिवकुमार ओझा व उनके सहयोगी विद्वान पण्डित व समस्त ग्राम वासियों की सहभागिता रही। नींव पूजन व शिलान्यास कार्यक्रम के साथ ही भव्य मंदिर निर्माण कार्य में मुख्य रूप से श्री मातेश्वरी ग्रुप के संचालक रामदेव पाण्डेय (मुन्ना) अध्यक्ष बाबा विशंभर नाथ धाम का विशेष योगदान है। मंदिर के नवनिर्माण में आने वाले पूरे खर्च का निर्वहन यही संस्था कर रही है। शनिवार को नींव पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान डॉ रामबोध पांडेय, शंभूनाथ पांडेय, कैलाश नाथ पांडेय, राम सेवक मिश्रा, हेमंत पांडेय, विनोद ओझा, विजय पांडेय, राजेश सिंह चौहान, रामेश्वर पांडेय, गिरीश चंद्र पांडेय, रमाशंकर पांडेय, विजय उर्फ प्रधान यादव, सुभाष चन्द्र उपाध्याय(बम-बम), उदयभान सिंह, शुभम यादव, विवेक पांडेय समेत क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद रहे।
रविवार, 5 नवंबर 2023
बाबा विशम्भर नाथ धाम पर नींव पूजन व भव्य शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments