● हम बदलेंगे, युग बदलेगा के नारों से गूंज उठा पुवायां
पुवायां, शाहजहांपुर। गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार महोत्सव से पूर्व गायत्री परिवार की ओर से हरे राम पक्का तालाब से कलश पूजन कर और उसमें जल भरकर बड़ी संख्या में माता- बहनों ने कलश यात्रा निकाली।
कलश यात्रा में महिलाएं और बच्चे हाथ में युग निर्माण योजना की विभिन्न स्लोगनों से लिखी हुई तख्तियां लिए हुए थे।
साथ वे युग परिवर्तनकारी नारों से वातावरण को परिवर्तनकारी और भक्तिमय बना रहे थे।
नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए कलश यात्रा स्थानीय गायत्री चेतना केंद्र कार्यालय पर पहुंची।
बता दें कि शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में स्थानीय श्री गायत्री चेतना केंद्र एवं देवस्थान मंदिर पर 19 वां वार्षिकोत्सव एवं पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ व संस्कार महोत्सव 24, 25 और 26 नवंबर को आयोजित किया जा रहा है।
कलश यात्रा में प्रमुख रूप से आभा गुप्ता, मुन्नी कटियार ,एकता भारद्वाज, ज्योति त्रिपाठी ,रीता गुप्ता एडवोकेट, मधु सिंह, कामिनी गुप्ता ,किरण गुप्ता ,शशि गुप्ता ,शोभा सक्सेना, बबिता वर्मा, दिलीप कुमार ,मधु सिंह, प्रमोद चंद्र गुप्ता, श्यामाचरण, सूरज प्रसाद ,गुड्डू कटियार, डॉक्टर प्रदीप कटियार ,नीतू गुप्ता,निशा गुप्ता,गौरव गुप्ता,अनुभव, गौरव मिश्रा एडवोकेट, राकेश चंद्र एडवोकेट ,गोविंद किशोर त्रिपाठी,मेवाराम ,रामप्रसाद शिवकुमार, मनीष कुमार, मिश्रा पूर्व पालिकाध्यक्ष विनोदिनी गुप्ता, मीरा गुप्ता, डॉक्टर प्रदीप वैरागी आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments