Breaking

शुक्रवार, 24 नवंबर 2023

डीएम ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ किया ईवीएम, वीवी पैंट वेयरहाउसों का मासिक निरीक्षण

लखीमपुर खीरी 24 नवंबर। शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 बजे कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ईवीएम, वीवी पैंट वेयरहाउसों का राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीएम संजय कुमार सिंह,  बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी ओपी अंजोर, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी तौसीफ अहमद, राजनीतिक दलों से भाजपा, सपा, कांग्रेस, बसपा एवं कम्युनिस्ट पार्टी से प्रतिनिधि उपस्थित रहे। 

डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सभी उपस्थित प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया कि पुनरीक्षण के विशेष अभियान दिवसों में आप सभी अपने बूथ लेवल एजेंट के माध्यम से निर्वाचक नामावली में पात्र व्यक्तियों का नाम सम्मिलित करने अपात्र का नाम नियमानुसार अपमार्जित करने तथा संशोधन आदि से संबंधित कार्यवाही कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments