कौशाम्बी जनपद में शराबी बेटे ने अपनी बुजुर्ग मां की मारपीट कर हत्या कर दिया। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पुलिस ने बहु की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, मिली जानकारी के अनुसार घटना महेवाघाट थाना क्षेत्र के गुरौली गाँव की है। जहाँ की रहने वाली सोनिया देवी का बेटा गयाप्रसाद शराब पीने का आदि है, शराब की नशे में गया प्रसाद अपनी मां और पत्नी के साथ आए दिन मारपीट करता था जिससे तंग आकर मां खेतों में झोपड़ी बनाकर रहने लगी थी, शुक्रवार की देर रात आरोपी गया प्रसाद शराब की नशे में खेत में पहुंचा और अपनी मां की जमकर पिटाई कर दिया, आरोपी गया प्रसाद की पत्नी राम सवारी ने बीच बचाव किया तो आरोपी ने उसकी भी पिटाई किया लेकिन पत्नी किसी प्रकार आरोपी गया प्रसाद को लेकर घर लौट गई, वहीं आरोपी गया प्रसाद की मारपीट से मां सोनिया को गंभीर चोट आई जिससे उसकी मौत हो गई, शनिवार की सुबह उसका शव खेतों के किनारे पड़ा मिला तो मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुड़ गई, वही सास की मौत के बाद जानकारी मिलने पर राम सवारी ने पुलिस को बताया कि उसका पति गया प्रसाद शराब का आदी है और उसने शराब पीने के बाद मृतिका के साथ मारपीट की थी, जिससे उसकी मौत हो गई है पुलिस ने आरोपी गया प्रसाद की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है ।इस मामले में मंझनपुर सीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि महेवाघाट पुलिस को सूचना मिली थी कि एक वृद्ध महिला की शव खेत के किनारे पड़ा मिला है जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आवश्यक विधि कार्रवाई में जुड़ गई, इस दौरान पुलिस को मृतका की बहू ने बताया कि उसके पति ने मां के साथ मारपीट की थी जिससे उसकी मौत हो गई है आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है आवश्यक विधि कार्यवाही की जा रही है ।
मंगलवार, 7 नवंबर 2023
Home
/
जनपद
/
कौशाम्बी / शराबी बेटे की पिटाई से वृद्ध मां की हुई मौत पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार
कौशाम्बी / शराबी बेटे की पिटाई से वृद्ध मां की हुई मौत पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments