Breaking

मंगलवार, 7 नवंबर 2023

नई दिल्ली / एयरपोर्ट में पकड़ा गया 2 करोड़ का सोना

नई दिल्ली। सीमा शुल्क अधिकारियों ने इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे पर दो यात्रियों को पकड़ा है और उनके कब्जे से 2 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का पांच किलोग्राम से अधिक सोना बरामद किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। आरोपियों की पहचान महाराष्ट्र निवासी गौतम किशोर और आंध्र प्रदेश निवासी नरेश कुमार जैन के रूप में हुई।अधिकारियों के मुताबिक, दोनों को 4 नवंबर को उनकी फ्लाइट के टर्मिनल-3 पर उतरने के बाद पकड़ा गया और जांच के दौरान 5,198 ग्राम सोना बरामद किया गया, जिसकी कुल कीमत 2,81,25,573 रुपये है। एक वरिष्ठ सीमा शुल्क अधिकारी ने कहा, “उक्त बरामद सोने को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 की धारा 110 के तहत जब्त कर लिया गया है।” उन्होंने कहा कि यात्रियों को धारा 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को कस्टम विभाग ने करीब तीन करोड़ रुपये का सोना जब्त किया गया है। यह सोना बैंकॉक से दो भारतीय नागरिक लाए थे। जिनको कस्टम विभाग ने आईजीआई एयरपोर्ट पर जब्त कर लिया है। जानकारी के अनुसार, बैंकॉक से दो भारतीय नागरिक 5198 ग्राम सोने की छड़ें लेकर आए, जिसकी कुल कीमत 2.81 करोड़ रुपये है। विभाग ने कार्रवाई करते हुए दोनों नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments