बिहार के पटना जिले से पत्नी के टोकने पर पति द्वारा सुसाइड करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पति घर पर देर से पहुंचा था। पत्नी ने देर से आने का कारण पूछा तो वह नाराज हो गया। गुस्से में उसने पिस्तौल से खुद की कनपट्टी उड़ा दी। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह मामला एनटीपीसी थाना इलाके के रैली गांव का है। मृतक की पहचान सोनू कुमार (22) के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर एनटीपीसी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से शव को बरामद किया और बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में उसका पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले को लेकर सोनू की पत्नी के बयान पर केस दर्ज किया गया है। मौके पर आत्महत्या में इस्तेमाल होने वाली पिस्तौल बरामद कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।बताया जा रहा है कि सोनू घर से बाहर गया हुआ था। वह देरी से घर पहुंचा तो पत्नी ने कारण पूछ लिया। पत्नी ने उससे कहा कि इतनी देर से कहां थे। समय पर घर पहुंचिए। यही बात सोनू को नागवार गुजरी। आक्रोश में वह घर से बाहर जाकर कहीं से पिस्तौल लेकर आ गया। फिर अपने कमरे में पहुंचकर दाहिनी कनपट्टी से सटाकर सिर में गोली मार दी। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया है। सोनू की इस हरकत से परिवार के सभी लोग हैरान हैं। पुलिस ने पत्नी के के बयान दर्ज कर लिए हैं। फिलहाल जांच पूरी होने के बाद ही आत्महत्या की सही वजह सामने आएगी। इलाके में यह मामला चर्चा का विषय बन गया है।
गुरुवार, 23 नवंबर 2023
Home
/
प्रदेश
/
पटना की घटना / देर से घर आने पर पत्नी ने टोका तो खुद को गोली से उड़ाया, नाराज पति ने दे दी जान
पटना की घटना / देर से घर आने पर पत्नी ने टोका तो खुद को गोली से उड़ाया, नाराज पति ने दे दी जान

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
प्रदेश
Tags:
प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments