Breaking

रविवार, 26 नवंबर 2023

खीरी डीएम ने की "क्यूआर कोड फार वोटर हेल्पलाइन ऐप" पोस्टर की लांचिग

● डीएम ने दिलाई मतदाता शपथ,बोले-लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान जरूरी

● डीएम बोले, क्यूआर कोड के जरिए वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करके आवेदन कर बन सकते हैं वोटर

लखीमपुर खीरी 26 नवंबर। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत रविवार को कलेक्ट्रेट में भव्य कार्यक्रम हुआ। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने अपर आयुक्त देवीपाटन मण्डल राम प्रकाश, एडीएम संजय सिंह संग आनलाइन आवेदन के लिए क्यूआर कोड फार वोटर हेल्पलाइन ऐप की लांचिग की। इसके बाद अधिकारियों-कर्मचारियों को लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाए रखने की शपथ दिलाई।

डीएम ने आनलाइन आवेदन के लिए क्यूआर कोड फार वोटर हेल्पलाइन ऐप की जिले में लांचिग करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने आनलाइन आवेदन के लिए क्यूआर कोड फार वोटर हेल्पलाइन ऐप भी प्रदान की है। इसके जरिए अब मतदाता सूची में पंजीकरण, संशोधन व नाम चेक कर सकते हैं। इससे वोटरों को बूथों पर जाने की झंझट से छुटकारा मिलेगा। वह ऐप के जरिए स्कैन कर घर बैठे ही वोटर बनकर लोकतंत्र के उत्सव में भागीदारी दर्ज करा सकते हैं। क्यूआर कोड पोस्टरों को सभी शिक्षा संस्थान एवं कॉलेज/ स्कूलों में स्वीप प्रभारी के माध्यम से प्रचार-प्रसार हेतु भेजा जा रहा है जिसके माध्यम से छात्र छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

डीएम ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र का निर्माण तभी संभव है, जब मतदाता अपने मतों का उचित प्रयोग करते हुए अपने प्रतिनिधित्व का चुनाव करें। इसके लिए आपका नाम मतदाता सूची में होना बहुत जरूरी है। आप स्वयं के साथ साथ आसपास के लोगो का वोटर लिस्ट में नाम शामिल कराए और मतदाता बने।एडीएम संजय कुमार सिंह ने सभी का आह्वावन करते हुए कहा कि जनपदवासी स्वयं, घर के लोगों व आसपास के लोगो को भी मतदाता बनने के लिए प्रोत्साहित करके जिम्मेदार नागरिक की भूमिका अदा करें।

डीएम ने दिलाई अफसरों-कार्मिकों को मतदाता शपथ

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने शपथ दिलाई कि "हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ ली कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे"

इस अवसर पर डीसी विपिन कुमार चौधरी, राजेंद्र श्रीवास, डीडीओ दिनकर विद्यार्थी, एसडीएम सदर श्रद्धा सिंह, तहसीलदार सुशील प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार दिनेश, सुनील, अश्वनी, प्रशासनिक अधिकारी मो. सलीम, सुरेश वर्मा, तौसीफ अहमद सहित राजस्व एवं विकास महकमे के बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments