Breaking

गुरुवार, 30 नवंबर 2023

लखनऊ / अंधेरे में ही मुख्यमंत्री के काफिले की गाड़ियां चलती रहीं, फटकार पड़ी तो भागने लगे अफसर

लखनऊ में शहीद पथ से एयरपोर्ट जा रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लुलु मॉल के पास सर्विस लेन की लाइटें बंद मिलीं। वहां अंधेरा देखकर सीएम ने इस पर नाराजगी जतायी। कुछ देर में ही मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब, डीएम सूर्यपाल गंगवार, एलडीए वीसी इन्द्रमणि त्रिपाठी वहां पहुंच गये। मण्डलायुक्त और डीएम ने पैदल ही वहां का निरीक्षण किया, फिर सुशांत गोल्फ सिटी के पास बंद स्ट्रीट लाइट को सही करवाया। इसके बाद मण्डलायुक्त ने मातहतों से कहा कि जल्दी ही इस पूरे रास्ते पर स्ट्रीट लाइट दुरुस्त करा दी जाये, जहां पर लाइट नहीं है, वहां इसकी व्यवस्था की जाए ताकि अंधेरा न रहे।शहीद पथ के बगल में बेस्ट प्राइज से लेकर लुलु मॉल के आगे तक स्ट्रीट लाइटें बंद थीं। पेड़ों की कटाई की वजह से अंसल सुशांत गोल्फ सिटी के इस क्षेत्र में बिजली का केबल क्षतिग्रस्त हो गया था। निरीक्षण में सामने आया कि इसकी वजह से करीब 75 स्ट्रीट लाइटें बंद हो गई थी। शाम को जब मुख्यमंत्री इधर से गुजरे तो उन्हें सड़क पर अंधेरा दिखायी पड़ा। मुख्यमंत्री ने इस पर अधिकारियों से कहा कि शहीद पथ को सुरक्षित बनाने केलिए वह पूर्व में कई बार निर्देश दे चुके हैं। इसके बावजूद बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही वाले बड़े इलाके में स्ट्रीट लाइटें बंद हैं।
मुख्यमंत्री की नाराजगी का असर तुरन्त दिखा। कुछ देर में ही कमिश्नर रोशन जैकब, एडीजी लखनऊ रेंज पीयूष मोर्डिया, डीएम सूर्य पाल गंगवार और एलडीए उपाध्यक्ष इन्द्रमणि त्रिपाठी वहां पहुंचे। अधिकारियों ने शहीद पथ पर करीब एक किलोमीटर चलकर देखा कि कितनी स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हैं। इस दौरान कई निर्देश भी दिये गये। डीसीपी विनीत जायसवाल समेत कई पुलिस अधिकारी भी वहां पहुंच गये थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments