प्रतापगढ़। भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रुचि केसरवानी एवं भाजपा की कालेज मतदाता जागरुकता अभियान की संयोजिका सारिका श्रीवास्तव ने आज एमडीपीजी कालेज में जाकर प्राचार्य मनोज मिश्रा के सहयोग से 95 छात्र-छात्राओं का मतदाता पहचान पत्र का फार्म भरवाया।महिला नेत्रियों ने दो व तीन दिसम्बर को बूथों पर होने वाले मतदाता शिविर में छात्र-छात्राओं से आधार कार्ड, दो फोटो व हाईस्कूल के अंक पत्र ले जाकर फार्म-6 भरने की अपील की। महिला नेत्रियों ने अपना दोनों का मोबाइल नम्बर भी प्राचार्य के सहयोग से छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराया जिसका परिणाम यह रहा कि एमडीपीजी कालेज के छात्र-छात्राओं के मोबाइल फोन मतदाता बनने के लिये जानकारी प्राप्त करने हेतु आने लगे। जिलाध्यक्ष रुचि केसरवानी व संयोजिका सारिका श्रीवास्तव ने बताया कि नया मतदाता बनने में छात्र-छात्राओं में उत्साह है। छात्र-छात्राओं की चल रही परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए उनसे वाट्सअप पर भी आवश्यक सूचनाएं उपलब्ध कराने को कहा गया है। बता दें कि शहर व आसपास के विद्यालयों में नया मतदाता बनाने के लिये सारिका श्रीवास्तव को कालेज संयोजिका बनाया गया है जो महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रुचि केसरवानी के साथ इस अभियान में लगी हैं। कार्यक्रम में रुचि केसरवानी, सारिका श्रीवास्तव के अलावा मंत्री भी मौजूद रहीं। कल एक दिसम्बर को भी अन्य कालेजों में इसी तरीके के कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
गुरुवार, 30 नवंबर 2023
प्रतापगढ़ / एमडीपीजी कालेज में छात्र-छात्राओं को नया मतदाता बनाने के लिये किया जागरुक
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments