कौशाम्बी मेरठ में आयोजित हुयीं 67 वीं प्रादेशीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में धर्मा देवी इण्टर कॉलेज केन कनवार की रेशमा देवी ने स्वर्ण पदक,मधु देवी ने रजत पदक एवं खुशबु देवी ने कांस्य पदक तथा अण्डर-14 बालिका वर्ग में शिखा वर्मा ने रजत पदक प्राप्त कर तथा धनपत्ती देवी इण्टर कॉलेज थुलगुला की आकांक्षा सक्सेना ने रजत पदक एवं साक्षी देवी ने कांस्य पदक प्राप्त कर जनपद कौशाम्बी से कुल 6 छात्राएं राष्ट्रीय स्तर के लिये चयनित होकर अपने-अपने विद्यालय एवं जनपद को गौरवान्वित किया। बच्चों के संगम एक्सप्रेस से सिराथू स्टेशन पहुँचने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, प्रबन्धक एवं क्षेत्रीय लोगों ने माला पहनाकर एवं मिष्ठान विजेता खिलाड़ियों का स्वागत किया स्वागत करने वालों में डॉ. रामकिरण त्रिपाठी, श्री रामसुभग त्रिपाठी बीरेन्द्र कुमार पाण्डेय, धनंजय सिंह,त्रिलोकीनाथ, अमित त्रिपाठी, शिवदत्त पाण्डेय, बलवन्त कुमार,दिवाकर त्रिपाठी, सज्जन सिंह,पुनीत अग्रहरी, आदित्य सिंह आदि शिक्षक एवं क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित रहें।
शनिवार, 4 नवंबर 2023
Home
/
जनपद
/
राइफल शूटिंग में राष्ट्रीय स्तर के लिये चयनित छात्राओं का सिराथू स्टेशन पर हुआ भव्य स्वागत
राइफल शूटिंग में राष्ट्रीय स्तर के लिये चयनित छात्राओं का सिराथू स्टेशन पर हुआ भव्य स्वागत

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments