देवघर झारखंड के देवघर से एक शादी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी. बताया जा रहा है कि पुंरदहा निवासी शुभंकर रवानी की शादी मीना देवी के साथ 12 साल पहले हुई थी. दंपति को एक बेटी और एक बेटा भी है, शादी के काफी समय बाद तक इनका रिश्ता ठीक-ठाक चला. लेकिन कुछ दिनों बाद धीरे-धीरे इस रिश्ते में कड़वाहट आने लगी.इस दौरान मीना देवी का अफेयर देवघर के करो गांव के निवासी सिकंदर कुमार यादव से शुरू हो गया. इनके बीच प्यार हो गया. मीना देवी दीपावली के दिन पति से झगड़ा कर अपने प्रेमी के पास चली गई. फिर दोनों शुभंकर रवानी के पास आए और एक दूसरे से शादी करने की बात कहने लगे. इसके बाद हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ और परिवार के साथ स्थानीय लोगों ने तय किया कि मीना और सिंकदर की शादी करा दी जाए.शुभंकर रमानी ने खुद अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी के साथ करा दी. लोगों के बीच सिंदूर डलवाकर यह विवाह संपन्न कराया गया. विवाह संपन्न होने के बाद कई कागजातों में दस्तखत भी कराए गए ताकि आने वाले समय में शुभंकर रामानी को किसी तरह की परेशानी न झेलना पड़े. विवाह करने के बाद दोनों को ससुराल से ही विदाई दी गई और इस विवाह के साक्षी बने वहां के सभी स्थानीय हैं.
शनिवार, 18 नवंबर 2023
झारखंड / दो बच्चों की मां का अफेयर, इस शादी की खास बात ने लोगों को किया हैरान

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments