Breaking

रविवार, 26 नवंबर 2023

प्रयागराज / साहिब गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर शोभा यात्रा निकल गई

प्रयागराज। गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर खुल्दाबाद गुरुद्वारा से  एक शोभा यात्रा निकाली गई पांच प्यारों के के अगुवाई में यह नगर कीर्तन चल रहा था गुरुद्वारा के छात्राएं  बैंड पर गुरु की महिमा का धुन बजा रही थी और महिलाएं गुरु साहिब के जीवन पर कीर्तन गाते हुए चल रही थी नौजवानों ने करतब दिखाये घंटाघर चौक के मंच से सरदार इन्दरप्रित सिंह जी  ने गुरु नानक देव जी के जीवन पर प्रकाश डालें और उनके उपदेशों को अपने जीवन में उतारने का संदेश दियाl,, पूरे रास्ते लंगर होते रहे समाजसेवी सिविल डिफेंस के लोग जुलूस में अपना सहयोग किया  सरदारनी गोविंद कौर अद्यक्षय ने सभी को गुरु जी के पॉर्व पर शामिल होने की अपील की ... नगर कीर्तन मैं सरदार प्रीतम सिंह सरदार दिलजीत सिंह  बंटी भैया सरदार जितेंद्र सिंह सोहेल अहमद पल्लवी अरोड़ा मोहम्मद आमिर मोहम्मद डाबर आदि लोग शामिल हुए कोतवाली की पुलिस सुबह से ही मुस्तैद थी एसीपी सत्येंद्र तिवारी अपनी पूरी टीम के साथ नगर कीर्तन  को पास कराया.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments