Breaking

मंगलवार, 14 नवंबर 2023

धार्मिक / देवउठनी एकादशी 2023 कब है ? read more ...

 सनातन धर्म में देवउठनी एकादशी का विशेष महत्व है। इस साल देवउठनी एकादशी 23 नवंबर को मनाई जाएगी। देवउठनी एकादशी को मिनी दिवाली भी कहा जाता है। देवउठनी एकादशी दिवाली के ग्यारवें दिन आने वाली एकादशी को कहा जाता है। इस दिन देशभर में शादियों का सीजन भी शुरू हो जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को सृष्टि के संचालक भगवान विष्णु और समस्त देव चार महीने के बाद विश्राम से जागते हैं, इसलिए इस दिन जब देव उठते हैं तो उसे देवउठनी एकादशी कहते हैं। इस दिन भगवान विष्णु का खास पूजा करने का विधान होता है. इस दिन शुभ कार्य किए जाते हैं।

देवउठनी एकादशी कब है?

* देवउठनी एकादशी तिथि की शुरुआत 22 नवंबर रात 11 बजकर 03 मिनट पर होगी।

* देवउठनी एकादशी का समाप्त 23 नवंबर रात 09 बजकर 01 मिनट पर।

* देवउठनी एकादशी व्रत 23 नवंबर 2023 दिन गुरुवार को रखा जाएगा।

* देवउठनी एकादशी व्रत पारण समय- 24 नवंबर सुबह 6 बजे से सुबह 8 बजकर 13 मिनट तक।

देवउठनी एकादशी में क्या खाना चाहिए?

भगवान विष्णु को समर्पित एकादशी व्रत में केला, आम, अंगूर आदि के साथ सूखे मेवे जैसे बादाम, पिस्ता आदि का सेवन किया जा सकता है, इसके अलावा सभी प्रकार फल, चीनी, कुट्टू, आलू, साबूदाना, शकरकंद, जैतून, नारियल, दूध, बादाम, अदरक, काली मिर्च, सेंधा नमक आदि का सेवन किया जा सकता है।



देवउठनी एकादशी पूजा कैसे करें

* देवउठनी एकादशी के दिन सुबह जल्दी घर में साफ सफाई करें।

* पूजा करने के लिए चौकी पर भगवान विष्णु की तस्वीर या मूर्ति को स्थापित करें।

इसके बाद पूरे विधि विधान के साथ पूजा करें

*भगवान विष्णु को चंदन और हल्दी कुमकुम से तिलक लगाएं

* घी का दीपक जलाएं और प्रसाद भी चढ़ाएं।

* प्रसाद में तुलसी की पत्ती जरूर ड़ालें।

* पूजा में व्रत कथा पढ़ें और भोग लगाकर आरती करें।

* व्रत पारण अगले दिन सात्विक भोजन के साथ करें.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments