Breaking

गुरुवार, 12 अक्तूबर 2023

नोएडा की RWA महिला अध्यक्ष को मिला सोशल मीडिया का समर्थन

नोएडा सेक्टर-11 सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। सेक्टर-11 में आर डब्ल्यू ए (रेजीडेंट वैलफेयर एसोसिएशन) की अध्यक्ष अंजना भागी को सोशल मीडिया का भरपूर समर्थन मिल रहा है। यूजर्स उनका समर्थन करते हुए लिख रहे हैं कि उन्हें अवैध ढंग से उनके पद से हटाना सरासर गलत है। कुछ यूजर्स इस घटना को पुरूषवादी सोच का नतीजा बता रहे हैं तो कुछ का कहना है कि अंजना भागी की ईमानदारी से काम करने की शैली बेईमान लोगों को पसंद नहीं आई है।
आपको बता दें कि नोएडा शहर का सेक्टर-11 सबसे पुराना आवासीय सेक्टर है। हाल ही में इस सेक्टर में आर डब्ल्यू ए के चुनाव हुए थे। इस चुनाव में अध्यक्ष पद पर प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती अंजना भागी की जीत हुई थी। इसके ठीक विपरीत श्रीमती भागी का पूरा पैनल चुनाव हार गया था। चुनाव में कार्यकारिणी के दूसरे सभी पदों पर उनके विरोधी गुट के पुरूष पदाधिकारी चुनाव जीत गए थे।
इस बीच महिला अध्यक्ष के विरूद्ध सभी मर्द पदाधिकारी एकजुट हो गए हैं। उन्होंने सोमवार को एक प्रस्ताव पारित कर अध्यक्ष अंजना भागी को पद मुक्त करने का प्रस्ताव पास कर दिया और वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल को कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments