इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रही जंग के बीच भारतीयों के लिए एक राहत भरी खबर आई है। दरअसल, इजरायल में रह रहे सभी 18 हजार से अधिक भारतीय सुरक्षित हैं और वे इंडियन एंबेसी के संपर्क में हैं। भारतीय दूतावास ने भी सभी भारतीयों से सतर्क रहने की अपील की है। इजरायल में इस समय करीब 900 स्टूडेंट हैं। वहीं काफी संख्या में आईटी प्रोफेशनल भी हैं। करीब 85 हजार भारतीय मूल के यहूदी रहते हैं। वहीं इजरायल में काम करने वाली केरल की एक नर्स हमास के हमले में घायल हो गई। हादसे के दौरान नर्स पति से वीडियो कॉल पर बातचीत कर रही थी। तभी उसके घर के पास तेज धमाका हुआ, जिसकी चपेट में आने से वह घायल हो गई। घायल नर्स की पहचान 41 साल की शीजा आनंद के रूप में हुई है। रिपोट्र्स के मुताबिक, शीजा आनंद पिछले सात साल से इजरायल में हैं। हमास के हमले के बाद शीजा को उसके परिवार ने उसे वापस लाने की कोशिश कर रही है। शाजी के परिवार के मुताबिक, फिलहाल वह सुरक्षित है। शीजा के पति के मुताबिक, वह पति से वीडियो कॉल पर बात कर रही थी। इसी दौरान तेज धमाके के बाद अचानक कॉल कट गई। इसके बाद शीजा के एक साथी ने शीजा के परिजन को फोन कर जानकारी दी कि हमास के हमले में वह घायल हो गई है।
मंगलवार, 10 अक्टूबर 2023
Home
/
वैश्विक
/
Good News / सुरक्षित हैं सभी भारतीय, इजरायल में रहने वाले हिंदुस्तानियों के परिवारों के लिए राहत भरी खबर
Good News / सुरक्षित हैं सभी भारतीय, इजरायल में रहने वाले हिंदुस्तानियों के परिवारों के लिए राहत भरी खबर

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
वैश्विक
Tags:
वैश्विक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments