शाहजहांपुर । आनन्द पुरम कालोनी में राजो वाली मस्जिद के पास कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ।
आयोजक मंडल के अध्यक्ष जयंती प्रसाद पाल ने बताया कि रविवार को पंचमुखी हनुमत धाम गर्रा से जल भरकर नगर के मुख्य मार्गों से कलश यात्रा निकल गई। शिक्षक और सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र कुमार पाल ने कहा कि सोमवार को मौसम खराब होने के कारण कथा का कार्यक्रम संपन्न नहीं हो सका। मंगलवार को विधिवत मध्यान्ह एक से पांच बजे तक आयोजित होगी। कथा व्यास पंडित आशीष बाजपेई के श्री मुख से चल रही कथा में प्रथम दिवस भारी संख्या में भीड़ रही। उन्होंने कहा कि जब-जब धर्म की हानि होती है प्रभु मनुज शरीर रखकर इस धरा धाम पर अवतार लेकर दुष्टों का नाश करने के लिए प्रकट होते रहते हैं। एक घड़ी आधी घड़ी आधी से पुनि आध।तुलसी संगत साधु की हरे कोटि अपराध। उन्होंने कहा कि हमें साधु संतों के संगति से सांसारिक बाधाओ से मुक्ति मिलती है। कलश यात्रा में रेखा पाल, कन्या देवी ,अंगूरी देवी ,रोशनी ,पूजा उर्मिला, रजनी, कंचन, रूबी सहित सैकड़ों की संख्या में मातृ शक्ति ने प्रतिभाग किया।इस अवसर पर मुख्य यजमान एडवोकेट सुरेश चंद्र पाल ,शेरपाल अर्जुन पाल, कुंवर पाल, रितेश पाल, कृष्ण पाल, जितेंद्र कुमार पाल आदि का विशेष सहयोग रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments