Breaking

शुक्रवार, 6 अक्तूबर 2023

लखीमपुर / दिव्यांग सशक्तिकरण योजना को धता बताता रोडवेज प्रशासन

एक्शन में आयी राष्ट्रीय विकलांग पुनर्वास एवं कल्याण प्रशिक्षण संस्था ने लिखा सम्बंधित अधिकारी को पत्र

लखीमपुर ( संज्ञानदृष्टि) । दिव्यांगों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ एक्शन में आयी राष्ट्रीय विकलांग पुनर्वास एवं कल्याण प्रशिक्षण संस्था ने दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी लखीमपुर को पत्र लिखकर अन्याय करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है।
मामला रोडवेज विभाग से जुड़ा है। दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को लिखे गए शिकायती पत्र में संस्था अध्यक्ष मंजुला श्रीवास्तव ने आरोप लगाते हुए लिखा कि आज सुबह पलिया से लखीमपुर आने वाले दिव्यांग यात्रियों को अभद्रता के साथ राजधानी मेल बस से उतार दिया गया। दिव्यांग यात्रियों को सरकारी बस सेवा की यात्रा से वंचित प्रकरण को संज्ञान लेते हुए एक्शन में आयी संस्था अध्यक्ष श्रीमती श्रीवास्तव हरदोई एआरएम से भी बात की लेकिन नतीजा सिफर रहा। इसके बाद संस्था अध्यक्ष ने बस नम्बर सहित  दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को पत्र लिख कर दिव्यांगजनों की समस्याओं का हवाला देते हुए सम्बंधित बस चालक व परिचालक कर प्रभावी कार्रवाई की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments