प्रयागराज। बहादुरगंज छोटा दायरा मदरसा अहमदिया फ़ारूक़िया का चौथा सलाना जलसा ए दस्तार बंदी का इनक़ाद किया गया। जिसकी सरपरस्ती हज़रत असशाह अम्मार अहमद अहमदी उर्फ़ नय्यर मियां साहब किबला सज्जादा नशीन खानकाह हुजूर शेखुल आलम रुदौली शरीफ ने फरमाई। और सदारत हजरत अल्हाज सोहैब मियां फारूकी चिश्ती साबरी सज्जादा नशीन खानकाह मौलाना शाह मोहम्मद विलायत हुसैन रहमतुल्लाह अलैह ने फरमाई।मदरसे से पांच बच्चे हाफिजे कुरआन बने जिसमे करछना के हाफिज मो असद,खीरी के हाफिज मो साहिल,बहादुरगंज के हाफिज मो अल्कैश,इलाहाबाद के हाफिज मो समसाद ,और हटिया बहादुर गंज के हाफिज मो अदनान अली ने कुरआन के मुकम्मल हाफिज बने।हाफिज बने बच्चों को फुलो का हार और सेडिविकेट से नैय्यर मिया ने नवाजा और दुआओं से नवाजा कहा की इसी तरह तालीम हासिल करे और हाफिफ़ आलिम फाजिल बने।जिसमे मुफक्किर ए कौम ओ मिल्लत हजरत अशाह आरिफ अहमद अहमदी साहब किबला भी महफिल की ज़ीनत रहे साथ ही शाह अफाक अहमद अहमदी उर्फ अहमद मियां साहब किबला वली ए अहद खानकाह हुजूर शेखुल आलम भी रौनक ए बज़्म रहे जलसे में ख़सूसी ख़िताब हज़रत अल्लामा अब्दुल गनी मोहम्मद अतीफ़ मियां अज़हरी कादरी बदायूँनी साहब क़िबला सज्जादा नशीन खानकाह ए आलिया कादरिया बदायूँ शरीफ ने दीन ए इस्लाम के अम्न ओ सलामती वाला दीन होने पर ता फसीली ख़िताब फ़रमाया फ़िर हज़रत अम्मार अहमद अहमदी उर्फ़ नैय्यर मियां साहब क़िबला ने इस्लाह ए उम्मत प्रति गुफ़तुगु फ़रमाई। मदार ए के तमाम असातजे जैसे सदर मुदर्रिसेन उस्ताजुल हुफ्फाज हजरत हाफिज ओ कारी फखरुद्दीन साहब, हाफिज मोहम्मद अनवर साहब, मौलाना शाबान उल्लाह साहब भी शरीक रहे साथ ही साथ काई उमामाये दीन ने शिरकत फरमाई उसके बाद मदरसे से हिफज मुकम्मल करने वाले बच्चों के सार पर दस्तार बंदा गया और सनद से नवाजा गया फिर दुआ के साथ महफ़िल का इख़्तिताम हुआ।
रविवार, 29 अक्तूबर 2023
मदरसा अहमदिया फारुकिया का चौथा सालाना जलसा हुआ मुनाकिद पांच बच्चे बने कुरआन हाफिज

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments