Breaking

रविवार, 29 अक्तूबर 2023

प्रयागराज श्री हनुमत निकेतन सिविल लाइंस में आदिकवि वाल्मीकि जयंती समारोह संपन्न

प्रयागराज। अयोध्या शोध संस्थान अयोध्या एवं संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर हनुमत निकेतन सिविल लाइंस में संगीतमय सुंदरकांड, भजन संध्या, विद्वत सम्मान एवं काव्य पाठ का आयोजन किया गया l उक्त आयोजन में प्रयागराज के प्रसिद्ध गायक मनोज गुप्ता एवं साथी कलाकारों ने श्रीमद्वाल्मीकि रामायण से सुंदरकांड का संगीतमय पाठ एवं भजनों की प्रस्तुति से उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया l उनके सुंदरकांड का सस्वर पाठ करने के पश्चात गुरुग्राम हरियाणा के आशुतोष द्विवेदी ने अपनी काव्य रचना से समस्त श्रोताओं को काफी देर तक जोड़े रखा l इस अवसर पर हनुमत निकेतन के व्यवस्थापक पंडित सच्चिदानंद मिश्र का सम्मान किया गया उन्होंने कहा कि ब्रह्माजी ने महर्षि वाल्मीकि को रामायण की रचना करने की प्रेरणा दी. इन्होंने रामायण संस्कृत में लिखी थी जिसे सबसे प्रचीन रामायण माना जाता है. इसमें 24,000 श्लोक हैं ,उन्होंने संस्कृत में रामायण लिखकर विश्व की सबसे समृद्ध भाषा संस्कृत का गौरव बढ़ाया है lअयोध्या शोध संस्थान के निदेशक डॉक्टर लवकुश द्विवेदी एवं संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में सुनील गुप्ता बृजराज तिवारी प्रशांत भट्ट वसंत गुप्ता सूर्या भट्ट, गुड्डू त्रिपाठी कार्तिकेय गुप्ता हनुमत निकेतन के बटुकों एवं पुजारियों के साथ-साथ शहर के प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति काफी संख्या में रही l कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन मनोज कुमार गुप्ता ने किया l

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments