Breaking

गुरुवार, 26 अक्तूबर 2023

अंतर्राष्ट्रीय स्तन कैंसर जागरूकता अभियान को लेकर लखीमपुर खीरी में आयोजित हुई वेबीनार

लखीमपुर खीरी। महिला स्वास्थ्य से जुड़े एक महत्वपूर्ण विषय स्तन कैंसर पर युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय लखीमपुर और गैर सरकारी संगठन  रूटिंग वैलनेस आर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय स्तन कैंसर जागरूकता अभियान का आयोजन एक वेबनार के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम का संयोजन अर्थशास्त्र विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर ज्योति पंत द्वारा किया गया। उन्होने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार वर्ष का अक्टूबर महीना स्तन कैंसर जागरूकता अभियान के लिए समर्पित है। प्रत्येक वर्ष विश्व की मातृशक्ति स्तन कैंसर जागरूकता के अभाव में स्तन कैंसर से ग्रसित हो जाती है और असमय ही मृत्यु का शिकार हो जाती है। स्तन कैंसर विश्व स्तर पर महिलाओं में सबसे आम घातक बीमारी है। जहां 1990 में भारत स्तन कैंसर के मामले में चौथे स्थान पर था वहीं 2023 में वह पहले स्थान पर आ गया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं में बढ़ते स्तन कैंसर को शुरुआती अवस्था में पता लगाने के लिए जागरूक करना है। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ श्री जाम्या एन जीओ रूटिंग वैलनेस की संस्थापक ने स्तन कैंसर के शुरूआती लक्षणों व कारणों को  स्लाइड शो के माध्यम से बताया। इसी क्रम में उन्होंने स्तन कैंसर   की विभिन्न गांठों पर भी चर्चा करते हुए बताया  कि 40 की उम्र के बाद महिलाओं में स्तन कैंसर होने की अधिक संभावना रहती है इसलिए सलाह दी कि प्रत्येक 2 वर्षों में महिलाओं को मैमोग्राफी जरूर करानी चाहिए और यदि कैंसर की शंका लगती है तो कैंसर विशेषज्ञ से शीघ्र ही अन्य जांचे करवा कर उसका उचित इलाज करवाना चाहिए। प्रत्येक सप्ताह महिलाएं घर पर ही कैसे स्तन की गांठ की जांच स्वयं कर सकती हैं इस विधि को भी उन्होंने अपने आप करके दिखाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर हेमंत पाल ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि महिलाओं को अपने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर खुलकर बात करनी चाहिए और स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए ।स्तन कैंसर जागरूकता सभी महिलाओं के लिए आवश्यक है। यह कार्यक्रम तभी सार्थक होगा जब इसमें जुड़े हुए सभी विद्यार्थी अन्य लोगों को भी जागरूक करेंगे। इस अंतरराष्ट्रीय वेबनार में महाविद्यालय की बड़ी संख्या में छात्राएं ,उनके अभिभावक व देश-विदेश से प्रतिभागी सम्मिलित हुए और प्रतिभागियों के बहुत से प्रश्नों के उत्तर देकर डॉ श्रीजाम्या ने उनके स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments