वाराणसी। जलस्तर कम होने के साथ ही वाराणसी में गंगा के 84 घाटों की सफाई अभियान अब शुरू हो गया है। पंप की तेज धार से गाद गंगा में बहाई जा रही है। वहीं कूड़े, करकट को उठाया जा रहा है। देव दीपावली से पहले ही महापर्व छठ पूजा तक घाटों को चकाचक बनाने की योजना है। घाटों की साफ-सफाई में नगर निगम के कर्मी के साथ ही स्थानीय लोग भी शामिल हैं।इस बार 17 नवंबर को छठ पूजा और 26-27 नवंबर को देव दीपावली है। इसलिए अस्सी, मणिकर्णिका, हरिश्चंद्र, काशी विश्वनाथ मंदिर के गंगा प्रवेश द्वार, जलासेन घाट पर सफाई शुरू करा दी गई है। गंगा का जलस्तर बढ़ने के साथ ही 84 घाटों का संपर्क एक दूसरे से कट गया था।अब पानी कम हुआ है। इससे गाद घाटों पर जमा हो गया है। 2014 से लेकर अब तक गंगा घाटों की सफाई विशाल प्रोटेक्शन के जरिये कराई जाती थी। अब नगर निगम के 235 सफाई कर्मचारी सफाई कर रहे हैं। कुछ और सफाई कर्मचारियों को लगाने की तैयारी चल रही है।
बुधवार, 4 अक्टूबर 2023
गंगा का जलस्तर कम होने के साथ ही चौरासी घाटों की सफाई शुरू, छठ पूजा तक चमचमाएंगे घाट

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments