"प्रीति इस तरह अब तक सात शादियां कर चुकी है, जिसमें छह शादी हरियाणा और 7वीं शादी गाजियाबाद में की है। हालांकि पुलिस को अभी तक तीन शादियों के डॉक्यूमेंट मिले हैं। जहां भी प्रीति ने शादी की, वहां उसने ससुरालवालों पर दहेज एक्ट, छेड़छाड़ और रेप के मुकदमे दर्ज करा दिए, ताकि प्रॉपर्टी में हिस्सेदार बन सके या मोटा पैसा ऐंठ सके"।गाजियाबाद में पुलिस ने लड़कियों का ऐसा गैंग ट्रेस किया है, जो करोड़पति घरानों में पहले मेड की नौकरी करती हैं। फिर प्रॉपर्टी हथियाने के लिए उनके मंदबुद्धि, दिव्यांग या अधिक उम्र वाले लड़कों से शादी कर लेती हैं। एक लड़की ने 200 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी हथियाने के लिए UIMT कॉलेज मालकिन सुधा सिंह के मंदबुद्धि बेटे से शादी कर ली।कॉलेज मालकिन की कैंसर से मौत होने के बाद प्रीति पूरी प्रॉपर्टी पर काबिज हो गई। गनीमत यह रही कि महिला मरने से पहले प्रॉपर्टी की वसीयत शादीशुदा बेटी के नाम कर चुकी थी। फिलहाल बेटी की शिकायत पर गाजियाबाद पुलिस ने इस तरह की शादियां कराने वाले हिस्ट्रीशीटर बिचौलिए को गिरफ्तार कर लिया है।7 अगस्त, 2023 को सुधा सिंह की मौत पर बेटी आकांक्षा घर आईं। उन्होंने प्रीति से कहा कि अब उन्हें मेड की जरूरत नहीं है। तब प्रीति ने आकांक्षा को बताया कि वह इस घर की बहू बन चुकी है। यह जानकर आकांक्षा के पैरों तले जमीन खिसक गई। प्रीति ने आकांक्षा को फोटो भी दिखाई। जिसमें वह हॉस्पिटल के रूम में शिवम के साथ गले में माला पहनकर खड़ी हुई हैं।आकांक्षा को इस शादी पर शक हुआ। क्योंकि मां ने यह बात उनको नहीं बताई। न तो ये शादी कहीं रजिस्टर्ड थी, न ही मंदिर में हुई और न ही कोई फेरे हुए। पेशे से डॉक्टर आकांक्षा सिंह पिछले दिनों गाजियाबाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलीं और शक जाहिर किया कि प्रीति ने फ्रॉड करके संपत्ति हड़पने के लिए ये शादी की है। मुरादनगर थाना पुलिस ने 22 सितंबर को इस केस में एक मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी।इस पूरे केस के मास्टर माइंड सचिन को गाजियाबाद की मुरादनगर पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया।पुलिस की जांच के दौरान सचिन का नाम सामने आया। वो गाजियाबाद में नूरपुर गांव का रहने वाला है और मसूरी थाने का हिस्ट्रीशीटर है। सचिन पर मुरादनगर, मसूरी और सिहानी गेट थाने में धोखाधड़ी के कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक, सचिन ने ही रोहतक (हरियाणा) की रहने वाली प्रीति को सुधा सिंह के घर पर बतौर मेड रखवाया था। क्योंकि सचिन का सुधा सिंह के घर पर आना-जाना था। वो जानता था कि सुधा को कैंसर है और उन पर करोड़ों रुपए की संपत्ति है।पुलिस ने सचिन को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सचिन ने बताया, करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी हथियाने के लिए उसने प्रीति नामक युवती को मेड का काम करने के लिए सुधा के घर भेजा। प्रीति ने धीरे-धीरे सुधा को अपनी बातों में फंसाया और ऐसे वक्त में उनके मंदबुद्धि बेटे से शादी कर ली, जब वो हॉस्पिटल में कैंसर की आखिरी स्टेज पर थीं। उस वक्त वो शादी का विरोध भी नहीं कर सकती थीं और बेटे को इस बारे में कोई समझ नहीं थी।
बुधवार, 4 अक्टूबर 2023
Home
/
जनपद
/
गाजियाबाद में 200 करोड़ की प्रॉपर्टी के लिए बनी घर की नौकरानी मंदबुद्धि बेटे से रचाया फ़र्ज़ी विवाह, शादीशुदा बेटी ने खोला राज बिचोलिया अरेस्ट
गाजियाबाद में 200 करोड़ की प्रॉपर्टी के लिए बनी घर की नौकरानी मंदबुद्धि बेटे से रचाया फ़र्ज़ी विवाह, शादीशुदा बेटी ने खोला राज बिचोलिया अरेस्ट

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments