लखीमपुर खीरी। बुजुर्ग देखभाल कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को जिरियाट्रिक फिजीशियन डॉ शिखर बाजपेई व मनोचिकित्सक डॉ अखिलेश शुक्ला व टीम द्वारा वृद्धा आश्रम सलेमपुर कोन में स्वास्थ्य शिविर लगाकर बुजुर्गों की जांच की गई। इस दौरान 60 बुजुर्गों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया गया।
जिरियाट्रिक फिजिशियन डॉ शिखर बाजपेई ने बताया कि एनपीएचसीई कार्यक्रम के अंतर्गत बुजुर्ग देखभाल कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें प्रत्येक माह श्रद्धा आश्रम सलेमपुर कौन में स्वास्थ्य शिविर लगाकर बुजुर्गों की जांच की जाती है। शुक्रवार को लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में 60 बुजुर्गों की जांच की गई। इसमें ज्यादातर को उच्च रक्तचाप की समस्या इस बार पाई गई। इसे लेकर उन्हें काउंसलिंग के साथ दवाई भी दी गई। इसे लेकर उन्होंने बताया कि मौसम में अचानक परिवर्तन हुआ है और अब मौसम सर्द होने लगा है। ऐसे में उनमें उच्च रक्तचाप की समस्या बुजुर्गों में होना स्वाभाविक बात है, परंतु ऐसे में उन्हें अधिक देखभाल की आवश्यकता होती है। साथ ही मनोचिकित्सक डॉ अखिलेश शुक्ला द्वारा भी बुजुर्गों के मानसिक स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। वहीं अन्य रोगों से ग्रसित बुजुर्गों को संबंधित रोगों की दवाई उपलब्ध कराई गई। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य बुजुर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत लगातार शिविर लगाए जा रहे हैं। वहीं अभी हाल ही में बुजुर्ग देखभाल पखवाड़ा जिला पुरुष चिकित्सालय में मनाया गया था, जिसमें 1000 से अधिक बुजुर्गों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गई थीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments