● विश्व कायस्थ संस्थान ने दिव्यांग बच्चों को उपयोगी वस्तुओं की किट प्रदत्त कर बांटी मुस्कान
● लखनऊ के भारतीय बधिर विद्यालय में जलाया गया मानवीयता का प्रदीप्त दीपक
लखनऊ। आज सामुदायिक कल्याणकारी कार्यक्रम के अन्तर्गत विश्व कायस्थ संस्थान उत्तर प्रदेश इकाई के पदाधिकारियों द्वारा जयपुरिया खेरा गोमतीनगर एक्सटेंशन ( निकट एमिटी यूनिवर्सिटी न्यू कैंपस), लखनऊ स्थित भारतीय बधिर विद्यालय के दिव्यांग छात्रों को सामान्य उपयोग हेतु दैनिक एवं शैक्षिक वस्तुओं के किट बैग का वितरण किया गया।
संस्थान द्वारा उपहार स्वरूप वितरित उक्त किट में नहाने एवं वस्त्र धोने के पृथक साबुन, स्नान शैम्पू, डाबर आँवला केश तेल, टूथ ब्रश, टूथ पेस्ट, तौलिया एवं आर्ट्स सम्बन्धी रंगो का बॉक्स रखा गया।
इस अवसर पर विद्यालय की संस्थापक सदस्य गीतांजली नायर द्वारा विश्व कायस्थ संस्थान की उत्तर प्रदेश लखनऊ इकाई समिति के पदाधिकारियों आलोक रंजन (अध्यक्ष), राजीव प्रधान (उपाध्यक्ष), संजय कुमार (सचिव) एवं सुनील कुमार श्रीवास्तव (प्रदेश संयोजक) एवम अपूर्व कुमार दत्त का अभिनंदन एवं आभार व्यक्त करते हुए, संस्था के लोकोपकारी प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments