Breaking

बुधवार, 18 अक्टूबर 2023

प्रयागराज के सिख समुदाय की अनोखी पहल जरूरतमंदों के लिए उठाया हाथ

● प्रयागराज के सिख समुदाय की अनोखी पहल जरूरतमंदों के लिए उठाया हाथ, अब जरूरतमंदों के लिए _सिख सेवा संगम कमेटी गठित की गई है_सभी तरह की जरूरत को पूरा करेगी कराएगी।


प्रयागराज के अतरसुइया कल्याणी देवी स्थित आज गुरुद्वारा पक्की संगत के महंत ज्ञान सिंह ने सिख सेवा संगम कमेटी गठित की है। उन्होंने कहा यह कमेटी उत्तर प्रदेश अपने उद्देश्य में सफलता प्राप्त करें।जिसका उद्देश्य जरूरतमंद सिख परिवारों का हाथ पकड़ना,कंधों को मजबूत करना,परिवार को उच्च शिक्षा,स्वास्थ्य,रोजगार मुहिया करना। साथ ही महंत ज्ञान सिंह ने प्रदेश स्तर के पांच पदाधिकारी के नाम की घोषणा की जिसमें सर्वश्री प्रदेश अध्यक्ष हरिंदर पाल सिंह लाली, प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह,प्रदेश सचिव परमजीत सिंह बग्गा,प्रदेश कोषाध्यक्ष मानू चावल,प्रदेश सह-सचिव परमिंदर सिंह सहित नियुक्त किए गए हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments