Breaking

गुरुवार, 5 अक्तूबर 2023

प्रतापगढ़ / विद्यालयों के पठन-पाठन कार्य में लापरवाही बरतने वाले अध्यापकों के विरूद्ध की जाये कार्रवाई - डीएम

प्रतापगढ़।  जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति एवं जिला टास्क फोर्स की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जनपद में 1641 प्राथमिक विद्यालय है, उच्च प्राथमिक विद्यालय 354 है, संविलियन विद्यालयों की संख्या 377 है। जिलाधिकारी ने विद्यालयों में 19 पैरामीटरवार की स्थिति के सम्बन्ध में समीक्षा की और विद्यालय में विद्युत संयोजन, बालक/बालिका के शौचालय, शौचालय में जल-नल आपूर्ति को शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिये गये है और कहा कि 19 पैरामीटर के तहत जो भी कार्य है उसे जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाये। प्राथमिक विद्यालयों के निर्माण कार्य की समीक्षा की गयी जिसमें आसपुर देवसरा में 11 प्रारम्भ है जिसमें से 10 पूर्ण हो चुके है और 01 पर कार्य चालू करा दिया गया है जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जो विद्यालय पूर्ण हो गये है उसकी जांच कराकर हैण्डओवर किया जाये। मंगरौरा में 06 एवं शिवगढ़ में 10 विद्यालय निर्माण के कार्य प्रारम्भ है जिसे जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। विकास खण्ड सण्ड़वा चन्द्रिका के अन्तर्गत 22 विद्यालय निर्माण कार्य में 03 अनारम्भ है। एई प्रान्तीय खण्ड द्वारा बताया गया कि खण्ड़न्जा एवं जमीन की विवाद से कार्य रूका हुआ है जिस पर एबीएसए से जानकारी ली गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि ऐसी कोई समस्या नही है जिस पर जिलाधिकारी ने एई प्रान्तीय खण्ड को कड़ी फटकार लगायी और निर्देशित किया कि 03 दिवस के अन्दर कार्य को शुरू किया जाये और उसकी फोटोग्राफ भेजकर अवगत कराया जाये। पट्टी में 07 निर्माण कार्य में से 02 अनारम्भ है जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि अनारम्भ कार्यो को जल्द शुरू किया जाये और जहां पर कार्य चल रहा है उसे 15 नवम्बर तक पूर्ण किया जाये डिस्ट्रिक टास्क फोर्स एवं ब्लाक टास्क फोर्स के तहत निरीक्षण अनुपालन की समीक्षा की गयी जिसमे पाया गया कि सम्बन्धित अधिकारी द्वारा जांच नही की जा रही है जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जांच की जाये। ब्लॉकवार छात्र आधार पेंडेंसी एनालिटिक्स की समीक्षा में जिलाधिकारी ने एबीएसए को निर्देशित किया कि आधार पेंडेंसी एनालिटिक्स के कार्य को कराया जाये। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रेरणा मध्यान्ह भोजन योजना के अन्तर्गत मंगरौरा के 01 एवं कालाकांकर के 01 प्राथमिक विद्यालयों में कई दिनों से भोजन नही मिल पाया है जिसमें संज्ञान में यह आया है कि कालाकांकर में कोटेदार द्वारा राशन उपलब्ध नही कराया गया एवं मंगरौरा में स्टाफ के इस्तीफा देने के कारण समस्यायें उत्पन्न हुई जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि मध्यान्ह भोजना योजना के तहत बच्चों को भोजन उपलब्ध कराया जाये। इसी प्रकार जिलाधिकारी ने ,खाद्यान्न परिवहन व्यय, किचन गार्डेन भुगतान, डीबीटी फोटो अपलोड, ब्लाक वाइज परिवार सर्वेक्षण, ब्लाक वाइज स्टूडेन्ट फैमिली आईडी, जर्जर विद्यालय भवनों के ध्वस्तीकरण, विद्यालयों का श्रेणीकरण, सामुदायिक सहभागिता, रसोईयों के मानदेय भुगतान की स्थिति की समीक्षा की गयी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जनपद के कुछ विद्यालयों में इस प्रकार की समस्यायें आती है जैसे कोटेदार द्वारा खाद्यान्न न उपलब्ध कराया जाना, विद्यालयों में बर्तनों के चोरी की समस्या, बच्चे के पेयजल की समस्या, हैण्डपम्पों की रिबोर की समस्यायें उत्पन्न होती है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि विद्यालयों में जो चोरी की समस्यायें पायी जाये तो सम्बन्धित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया जाये तथा पेयजल के समस्या के समाधान हेतु सम्बन्धित विभाग को अवगत कराया जाये। जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपनी कार्यशैली को सुधारे और स्कूलों में अध्यापकों की उपस्थिति अनिवार्य करें, समय-समय पर विद्यालयों का निरीक्षण करें और जो भी कमियॉ पायी जाये उसे दूर किया जाये, विद्यालय के अध्यापक/अध्यापिकाओं द्वारा पठन-पाठन में यदि कोई भी लापरवाही बरती जा रही है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कार्रवाई की जाये। सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि समय-समय पर कार्यो का निरीक्षण करें जो भी कार्य पूर्ण हो गये है उनका एक हफ्ते के अन्दर सत्यापन आख्या उपलब्ध करा दी जाये। समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्यालयों में जो भी सहयोग की आवश्यकता हो, उस कार्य को किया जाये और यह भी निर्देशित किया कि जनपद में जितनी भी गौशालायें संचालित है उनका समय-समय निरीक्षण करते रहे और जो गाय सड़क/रोड़ पर घूम रही है उन्हें गौशालाओं में भेजा जाये। आवास एवं मनरेगा के कार्यो को भी समय से कराया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहरा, जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments