Breaking

रविवार, 22 अक्टूबर 2023

प्रयागराज / जिला सैनिक बंधु बैठक में पूर्व सैनिकों ने बताई अपनी समस्याएं जिसका हुआ निस्तारण

प्रयागराज। जिला सैनिक बंधु प्रयागराज की बैठक जिला कलेक्ट्रेट संगम सभागार  में बड़ी संख्या में उपस्थित पूर्व सैनिकों, वीर नारियों व उनके परिजनों के बीच संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता जिला अधिकारी प्रयागराज की ओर से एडीएम सिटी मदन कुमार ने किया संचालन कैप्टन (नेवी) भारतेंद्र सिंह कंवर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी प्रयागराज व संयोजन पूर्व सूबेदार थल सेना कारगिल युद्ध विजेता श्यामसुंदर सिंह पटेल आदि ने किया सर्वप्रथम बैठक में सभी का स्वागत जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने किया तत्पश्चात पूर्व सैनिकों की ओर से पूर्व सूबेदार श्यामसुंदर सिंह पटेल संरक्षक वीर सेनानी पूर्व सैनिक कल्याण समिति प्रयागराज ने अध्यक्ष महोदय को समिति के पैड  पर कुछ सामूहिक पत्र दिए कुल  14 पत्र सभी पूर्व सैनिकों ने दिया जिस  पर व्यक्तिगत रूप से एडीएम सिटी ने उनकी बात  सुना तथा आवेदन पत्रों के निस्तारण की कार्यवाही किया जो  नगर निगम ,पीडीए ,पुलिस व  राजस्व आदि से संबंधित थे इस अवसर पर  स्वास्थ्य विभाग से डॉ प्रमोद कुमार,जिला उद्योग से जयश्री ,अन्य विभागीय अधिकारी अनिलकुमार, दमबीर सिंह आदि शामिल रहे जिन्होंने समस्या पर आवश्यक कार्यवाही कर उसका निदान किया  अंत में अध्यक्षता कर रहे एडीएम सिटी मदन कुमार ने कहा कि आप सभी सैनिकों, पूर्व सैनिकों व वीर नारियों का हम हृदय से सम्मान करते हैं आपकी समस्याओं का समाधान करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है आप सभी सीमाओं पर देश की रक्षा करते हैं  जब भी कोई समस्या हो हमारे पास आप प्रतिदिन आ सकते हैं एक माह का इंतजार ना किया करें सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा तत्पश्चात जिला सैनिक कल्याण अधिकारी महोदय ने कल्याणकारी योजनाओं की जानकारियां दिया जिससे सभी लोग बहुत प्रभावित हुए अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन श्याम सुंदर सिंह पटेल ने किया बैठक में शामिल प्रमुख लोगों में पूर्व सूबेदार  श्याम सुंदर सिंह पटेल, श्री राम शिवहरे,लल्लन मिश्रा ,पीके मिश्रा ,सी एल  सिंह, एस ए सिद्दीकी,  एस के शुक्ला,  रामसागर, विनोद कुमार यादव,आदर्श पांडे,शीतला प्रसाद यादव,सुभाष चंद्र मिश्र,वीर नारी शुशीला सिंह आदि कई लोग शामिल रहे तथा बैठक बड़े सौहार्दपूर्ण व सुखद वातावरण में संपन्न हुई

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments