Breaking

बुधवार, 11 अक्टूबर 2023

साइबर फ्रॉड के शिकार हुए एक्टर आफताब शिवदासानी, जानिए कैसे .....

 साइबर फ्रॉड के शिकार हुए एक्टर आफताब शिवदासानी, अकाउंट से उड़े लाखों रुपए उन्हें किसी एक प्राइवेट बैंक से एक मैसेज आया, जहां उन्हें KYC अपडेट करने के लिए कहा गया था, इस चक्कर में आफताब के बड़ी धोखाधड़ी की गई है।आफताब को साइबर धोखाधड़ी में 1,49,999 रुपये का चूना लग लग गया है, एक्टर को बैंक की तरफ से कथित संदेश पैन कार्ड अपडेट करने के लिए एक मैसेज आया था, इसके बाद जब उन्होंने इस मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक किया, तो बैंक का फर्जी पेज खुल गया। जहा पर KYC के लिये इन्होने अपनी ATM कार्ड नम्बर, Expiry date व cvv इंटर किया जिससे कार्ड की पूरी जानकारी साइबर अपराधियो के पास पहुच गयी फिर इनसे ओटीपी लेकेर पैसे निकाल लिया गये ।
अगर ओटीपी बताने से पहले भी ओटीपी का पूरा मैसेज पढ़ लेते तो भी इस साइबर क्राइम से बच जाते - जय प्रकाश सिंह, साइबर क्राइम थाना प्रयागराज ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments