● दोनों वर्गों में आर एम ज्ञानदायनी इन्टर कॉलेज रहा विजेता
लखीमपुर। भारत विकास परिषद लखीमपुर शाखा स्तर पर भारत को जानो प्रतियोगिता के दूसरे व अंतिम चरण में आज 10 स्कूलों के उच्च अंक प्राप्त दो सीनियर व दो जूनियर बच्चों ने प्रतिभाग किया। शाखा अध्यक्ष डॉ राजवीर सिंह ने परिषद परिवार व सभी छात्र/ छात्राओं का स्वागत एवं अभिनंदन के साथ ही प्रतियोगिता सम्बन्धी जानकारी सभी को दी।
दीपायन पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्वामी विवेकानन्द एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित वा दीप प्रज्वलन के साथ हुई परीक्षा के प्रथम चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन हुआ। जिसमें सीनियर वर्ग में आर. एम .ज्ञानदायिनी इंटर कॉलेज एवं महेंद्र राष्ट्रीय शिक्षा सदन इंटर कॉलेज की टीम एवं जूनियर वर्ग में आर एम ज्ञानदायनी इंटर कॉलेज एवं नवभारत पब्लिक स्कूल की टीम ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान अर्जित किया। सभी विजेताओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। तदोपरांत मौखिक (viva) परीक्षा के आयोजन द्वारा दोनों वर्गों में आर. एम. ज्ञान दायिनी इंटर कॉलेज की टीम विजेता घोषित हुई। विजेता टीम आगामी 5 नवंबर को प्रांतीय लेवल पर होने वाली प्रतियोगिता में बहराइच में प्रतिभाग करेगी। परिषद द्वारा आयोजित आज के कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष डॉ राजवीर सिंह,शाखा सचिव डॉ. प्रदीप कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष रामजन्म बरनवाल, कार्यक्रम प्रभारी छोटेलाल, प्रांतीय संगठन सचिव मानवेंद्र सिंह, प्रांतीय संयोजक नरेश चन्द्र वर्मा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष परम वर्मा, विनोद तोलानी, सतीश चंद्र टंडन, सुशील अग्रवाल, रामबहादुर मित्रा, प्रांजल शुक्ला आदि सदस्य उपस्थित रहे व पूर्ण सहयोग के साथ कार्यक्रम को संपन्न करवाया। शाखा सचिव व कार्यक्रम प्रभारी ने संयुक्त रूप से सभी का आभार व्यक्त किया तथा शाखा अध्यक्ष डॉ राजवीर सिंह ने विजेता टीम को प्रांत स्तर की परीक्षा में प्रतिभाग करने हेतु और तैयारी करने के लिए टिप्स व निर्देश दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments