ब्रह्मा कुमारीज द्वारा आयोजित चैतन्य देवियों की झांकी का आज विधिवत् उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया जिसमें प्रभा भार्गव, अध्यक्ष प्रयागराज गार्डन एसोसिएशन,उमा दीक्षित डिप्टी डायरेक्टर प्रयागराज संगीत समिति, चिन्तामणी सिंह सहित तमाम गणमान्यजन की उपस्थिति में किया गया। ब्रह्माकुमारीज द्वारा शहर के म्योहाल स्थित सारस्वत पैलेस में चैतन्य देवियों की झांकी का आयोजन किया गया है। जिसमें तपस्वी कुमारी कन्याएं लाइव देवियों के रूप में विराजमान होती हैं। यह प्रोग्राम रोज शाम 5 से 10:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। ब्रह्माकुमारीज की तरफ से आयोजक मनोरमा दीदी ने बताया कि आज झांकी में शिव परिवार की झांकी सजाई गई है। झांकी के पंडाल में प्रयागराज संगीत समिति के बच्चों द्वारा सुन्दर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई।उन्होंने बताया की पंडाल के साथ में ही राजयोग प्रदर्शनी भी लगाई गई है तथा आम जनता के लिए तीन दिवस का राजयोग कोर्स भी निशुल्क रूप में कराया जाएगा जिसका रजिस्ट्रेशन अभी हो रहा है।इस दौरान भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे तथा सभी ने झांकी का खूब आनंद लिया।
शनिवार, 21 अक्तूबर 2023
Home
/
जनपद
/
प्रयागराज / ब्रह्मा कुमारीज द्वारा आयोजित चैतन्य देवियों की झांकी का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया
प्रयागराज / ब्रह्मा कुमारीज द्वारा आयोजित चैतन्य देवियों की झांकी का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments