Breaking

सोमवार, 9 अक्टूबर 2023

गोरखपुर वासियों के लिए खुशखबरी, नवरात्र में जमकर खाइए कश्मीरी सेब

● गोरखपुर वासियों के लिए खुशखबरी, नवरात्र में जमकर खाइए कश्मीरी सेब, भरपूर है आवक रेट भी जान लें क्या है 

गोरखपुर। शारदीय नवरात्र में व्रत रहने वालों के लिए सेब व केला उनके फलाहार की कमी दूर करेगा। इस बार थोक से लेकर फुटकर बाजार में कश्मीरी सेब भरपूर मात्रा में उपलब्ध हैं। नवरात्र को देखते हुए महेवा थोक मंडी में फलों की आवक तेज हो गई है। फल विक्रेता मांग अधिक होने पर आगे और आवक बढ़ने की उम्मीद जता रहे हैं।मंडी में इस समय प्रतिदिन 10 से 12 ट्रक सेब की आवक है, जबकि स्थानीय स्तर पर केला पडरौना, कैंपियरगंज, फरेंदा व घुघली से आ रहा है। पैदावार व गुणवत्ता अच्छी होने के कारण यहां के केले की बाहर भी काफी मांग है।गोरखपुर फ्रूट एसोसिएशन के महामंत्री विजय कुमार सोनकर ने बताया कि मंडी में इस समय कश्मीरी सेब की आवक अच्छी है। यही वजह है कि भाव में जितनी तेजी होनी चाहिए नहीं है। थोक में कई प्रकार के सेब हैं, जिनके भाव 30 से लेकर 70 रुपये प्रति किलो हैं। फुटकर में सेब 100 से 120 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। मौसमी की भी भरपूर आवक है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments