Breaking

सोमवार, 9 अक्टूबर 2023

पाकिस्तान के खिलाफ ब्लू किट में ही उतरेगी टीम इंडिया, BCCI ने किया साफ

टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में अपना दूसरा मैच खेलना है। 14 अक्टूबर को यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस बात से इन्कार किया है कि भारतीय टीम इस मैच में भगवा रंग की किट पहनकर मैदान पर उतरेगी। इससे पहले रविवार को खबरों में दावा किया गया था कि भारतीय टीम शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ वैकल्पिक किट का इस्तेमाल करेगी, जिसे बाद में यूनेस्को के लिए फंड इकट्ठा करने के लिए नीलाम किया जाएगा।हालांकि, बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष आशीष शेलार ने ऐसी किसी भी योजना से इन्कार किया। उन्होंने कहा कि टीम नीली किट पहनेगी, जो उसने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान पहनी थी। शेलार ने कहा, ' हम उन मीडिया रिपोर्टों को सिरे से खारिज करते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम इंडिया वैकल्पिक किट पहनेगी। ये खबरें बिल्कुल निराधार और काल्पनिक हैं। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में मेन इन ब्लू टीम इंडिया के कलर ब्लू में ही नजर आएंगे।'भारतीय टीम ने विश्व कप की शुरुआत से डच ऑरेंज ट्रेनिंग किट पहनी है। इसके बाद से ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम ऑरेंज किट में उतरेगी। हालांकि, इस तरह के किसी भी बदलाव के लिए आईसीसी की मंजूरी जरूरी हो। आईसीसी ने पहले ऐसी मंजूरी टीमों के किट का कलर एक जैसा होने पर दी है।इंग्लैंड और वेल्स की मेजबानी में हुए 2019 विश्व कप के दौरान होम और अवे जर्सी का कॉन्सेप्ट था। यदि दो टीमों की मैच किट का रंग एक जैसा था, तो दूसरी टीम वैकल्पिक रंग के किट में उतरती थी। उदाहरण के लिए, दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ पीली टी-शर्ट पहनी थी।भारत को मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ भगवा रंग की टी-शर्ट पहननी पड़ी थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments