सनातन धर्म वालों के लिए एक बड़ी खबर श्री राम मंदिर को लेकर एक लंबा इंतजार खत्म होने वाला है... श्री राम जन्मभूमि में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का तारीख तय हो गया है.... 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी... इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी शामिल होंगे.... श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने इसकी जानकारी दी है... पीएम मोदी ने भी इसको लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.... उन्होंने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी उनसे मिलने पहुंचे थे और प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या आने का न्यौता दिया है.. पीएम मोदी ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि वो इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बनेंगे.पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, "जय सियाराम! आज का दिन बहुत भावनाओं से भरा हुआ है, अभी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी मुझसे मेरे निवास स्थान पर मिलने आए थे, उन्होंने मुझे श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या आने के लिए निमंत्रित किया है, मैं खुद को बहुत धन्य महसूस कर रहा हूं, ये मेरा सौभाग्य है कि अपने जीवनकाल में, मैं इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनूंगा।
गुरुवार, 26 अक्टूबर 2023
अयोध्या में 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम जी के मन्दिर की होगी प्राण प्रतिष्ठा

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
धार्मिक
Tags:
धार्मिक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments