● आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के साथ किसी तरह का अन्याय बर्दास्त नहीं करेगा एसोसिएशन : प्रदेश अध्यक्ष
लखनऊ। बीएसए एटा के लिखित एक्शन पर सवालिया निशान उठाते हुए आउट सोर्सिंग वर्कर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का मानदेय समय पर दिया जाय, कर्मचारियों के साथ किसी भी तरह से अन्याय पर संगठन चुप नही बैठेगा।
उल्लेखनीय है कि एटा जिले में मानदेय न मिलने पर आउटसोर्सिंग कर्मचारी ने आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत दर्ज की थी। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष वैभव मिश्रा ने बताया कि कर्मचारी ने की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए IGRS ने बीएसए से जवाब मांगा था, विगत 12 सितंबर को बीएसए एटा ने IGRS को असंतोषजनक जवाब दिया और 13 सितंबर को शिकायतकर्ता कर्मचारी पर कार्रवाई कर दी गयी। प्रदेश अध्यक्ष ने इस एक्शन को द्वेषपूर्ण ठहराते हुए कई सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि IGRS को जवाब 12 को, एक्शन 13 को और इल्जाम जुलाई का क्यों? उन्होंने कहा कि आरोप के वक्त कर्मचारी के घर बच्चे का जन्म हुआ था। प्रदेश अध्यक्ष ने बीएसए से अनुरोध किया कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का मानदेय बेहद कम है और वह समय से नही मिलता। लिहाजा मानवता का दीप प्रज्वलित करते हुए उन्हें अकारण परेशान करने के बजाय उनके मानदेय को समय पर दिलाने की कृपा करें।
मालूम हो कि विगत 13 सितंबर को एटा के अलीगंज के ब्लॉक गुणवत्ता समन्वयक को पत्र जारी करते हुए बीएसए ने उपस्थिति पंजिका का हवाला देते हुए जुलाई, अगस्त माह की कुछ तिथियों में अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण मांगा था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments